
farmers display
लूणकरनसर. कंवरसेन लिफ्ट नहर से जुड़ी एलकेडी, एमकेडी व एमकेम वितरिकाओं व माइनरों में सिंचाई की वरियता का पानी नहीं छोडऩे पर रविवार को दर्जनों किसानों ने नहर की २२७ आरडी के हैड पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों की एकजुटता के आगे मनमर्जी कर रहे नहर विभाग के अधिकारियों को झुकना पड़ा तथा आखिरकार वरियता का पानी छोडऩे पर किसान धरने से उठे। किसानों ने बताया कि कंवरसेन लिफ्ट नहर में सिंचाई के लिए वर्तमान में ३५० क्यूसेक पानी चल रहा है तथा सिंचाई वरियता क्रम से एलकेडी वितरिका में ३० सितम्बर (रविवार) की शाम ६ बजे पानी खुलना था।
लेकिन नहीं खोला गया। फिर अधिकारियों द्वारा एक अक्टूबर को सुबह खोलने की बात कही। लेकिन फिर भी पानी नहीं छोड़ा गया। इससे दिनभर इंतजार के बार किसानों में रोष भड़क गया तथा मंगलवार सुबह किसान नेता धर्मवीर गोदारा के नेतृत्व में एलकेडी, एमकेडी व एमकेएम वितरिका व माइनरों के दर्जनों काश्कार एकत्र होकर नहर के 227 हैड पर धरने पर बैठ गए।
मौके पर सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता व अधिशासी अभियंता को दूरभाष पर अवगत करवाया गया तथा वरियता का पानी नहीं देने पर हैड के गेट किसानों द्वारा स्वयं खोलने की चेतावनी दी गई। इससे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए तथा 3 अक्टूबर शाम को पानी छोडऩे का आश्वासन दिया।
लेकिन किसान नहीं माने तथा १२ बजे से पहले मांग पूरी नहीं करने पर किसानों अपने स्तर पर कार्रवाई का ऐलान किया। इसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार सुबह 11 बजे एलकेडी वितरिका को खोल दिया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया।
किसान को आर्थिक व तकनीकी रूप से मजबूती मिले
लूणकरनसर. खोडाला गांव में एसबीआई शाखा शेखसर की ओर से मंगलवार रात एसबीआई पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें शाखा प्रबन्धक राजेश कुमार ने बताया कि बैंक का मुख्य उद्देश्य हमारा किसान तरक्की करें तथा आर्थिक व तकनीकी दोनों तरीके से मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाठशाला के माध्यम से किसानों को बैंक की वित्तीय योजनाओं की जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मौके पर जनधन, अटल पेंशन योजना, सुकन्या योजना, गोल्ड लोन, फसल बीमा योजना, जीवन बीमा, डिजीटल बैंकिंग, सुरक्षित बंैकिंग, बचत खाते समेत विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी। सहायक प्रबन्धक विजय कुमार यादव ने ग्राहकों को एसबीआई जनरल इंस्योरेन्स के होम प्रोटेक्शन तथा खाताधारकों के लिए व्यक्तिगत दुर्घटना पॉलिसी के बारे मे भी बताया। इस मौके सुरजाराम नैण, चुन्नीलाल गोदारा, रामचन्द्र डूडी, रामकुमार पारीक, बुधराम नायक, राजाराम खींचड़, शंकरलाल डूडी, मदनलाल बांगड़वा, रेवन्तराम नायक आदि मौजूद थे।

Published on:
03 Oct 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
