
Farmers
महाजन. कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में शनिवार को अच्छी बरसात होने से किसानों के चेहरों पर रंगत लौट आई है। बरसात के बाद जहां खेतों में रौनक नजर आने लगी है वहीं बाजार में भी कृषि औजारों की बिक्री बढ़ गई है। कस्बे सहित आसपास के गांवों में अच्छी बरसात के बाद रौनक लौट आई है।
कस्बे में सुबह से ही बादल छाये हुए थे। सायं करीब ४ बजे बरसात का दौर प्रारम्भ हो गया। जो रूक-रूककर पांच बजे तक जारी रहा। अच्छी बरसात से कस्बे में चारों तरफ पानी ही पानी हो गया। वार्ड संख्या १० व अन्य नीचले इलाकों में बरसाती पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया वहीं कच्चे मकानों के गिरने की आशंका भी बन गई। हळबाहु बरसात के बाद खेतों में बाजरे की बुवाई प्रारम्भ हो गई है। बरसात के बाद व्यापारियों व खेतीहर श्रमिकों के चेहरों पर भी रौनक नजर आने लगी है। रोही में जोहड़-तालाब भी पानी से लबालब हो जाने से पशुपालकों की परेशानी कम हुई है।
बरसात की भेंट चढ़ा हाइवे का बर्म
महाजन-अरजनसर के बीच कम्पनी ने सड़क के किनारों पर रेत भरकर बर्म तैयार किये थे। शुक्रवार व शनिवार को हुई बरसात से जगह-जगह बर्म के लिए भरी रेत बरसाती पानी में बह जाने से सड़क किनारे बड़े-बड़े खड्डे बन गए है। इन खड्डों से रात के समय हादसों की आशंका बढ़ जाने से वाहन चालक परेशान है।
पूगल. शनिवार को आई तेज बरसात से वार्ड तीन में घरों में पानी घुस गया। सड़कें दरिया बन गई एवं जगह-जगह पानी एकत्रित हो गया। वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
खाजूवाला. पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बरसात ने यहां सफाई व्यवस्था की पोल खेल दी है। खाजूवाला में गली, मोहल्ले, सड़कें तथा नालियों बरसात के पानी से लबा लबा लब है। जिसके कारण राहगिरों को अब चलने में खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पानी में मोटरसाइकिल चलाते हुए अचानक यहां बने नाले में जा गिरा। जिसे बाद में निकाला गया।
बरसात से जगह-जगह टूटी सड़कें
बज्जू . राजस्व तहसील बज्जू के गौडू गांव में मानसून की पहली वर्षा से किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने खेतों की और पलायन करना शुरू कर दिया है। शनिवार शाम करीब ५ बजे बादल बरसने शुरू हुए जो करीब एक घंटे से ज्यादा तक बरसे जिससे गांवों की गलियों व मंडी में में पानी जमा हो गया। काशीराम धायल ने बताया कि करीब २० से २५ अंगुल तक वर्षा हुई है जिससे किसान बारानी खेती के साथ-साथ नहरी खेती भी करेंगे।
बज्जू से २७ किलोमीटर दूर गौडू गांव में शनिवार शाम को भारी वर्षा के चलते अन्तराष्ट्रीय सीमा के गांवों में जाने वाली गौडू-जोधपुर सड़क पानी के बहाव में बह गई। गौडू गांव में शाम करीब ५ बजे शुरू हुई बरसात से पानी बीकमपुर, चारणवाला, जोधपुर की तरफ जाने वाली सड़क किनारे पर पानी जमा होने से सड़क पानी में बह गई और करीब २० फिट का कटाव व करीब ४ फिट गहरा गढ्ढा हो गया।
वर्षा के कारण गौडू मंडी में सड़क पानी में बह गई जिससे कई गांवों में जाने वाली यह सड़क बंद हो गई।
नहर का पटड़ा धंसा
छत्तरगढ. रावलामंडी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से अनूपगढ़ नहर शाखा का कस्बे में एक पटड़ा धंस गया। सिंचाई विभाग ने नहर का पटड़ा धंसकने की घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मरम्मत का काम शुरू करवाया गया। किसानों ने अनुसार क्षेत्र में करीब 25 से 30 मिमी बारिश हुई है। इधर केशव कॉलोनी में बरसात का पानी कर्मचारियों की अनदेखी कारण जलदायक विभाग की डिग्गियों में चला गया। गलियों का गंदा पानी डिग्गियों में जाने पर ग्रामीणों में विभाग द्वारा लापरवाही करने पर भारी रोष है।
संपर्क सड़कों को हुआ नुकसान
दियातरा. शनिवार को सुबह हुई उपखंड क्षेत्र में जबरदस्त बरसात हुई। बरसात के कारण विभिन्न गांवों को आपस में जोङने वाली सम्पर्क सङकों को नुकसान हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 को नयागांव जोडऩे वाली सम्पर्क सङक पर बना पुलिया तेज पानी के बहाव में बह गया जिससे सम्पर्क टूट गया। डूंगरसिंह भाटी ने बताया की बरसात के बाद तेज पानी के बहाव से बना पुलिया पानी के साथ ही बह गया। भाजपा महामंत्री मोहनलाल ढाल, गणेशाराम, देवराज ने बताया की सङक के टूट जाने से अब वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पङ रहा हैं।
Published on:
01 Jul 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
