
पक्ष में बयान नहीं करने पर जानलेवा हमला, फायरिंग की, घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाई।
बीकानेर। पक्ष में बयान नहीं करने पर एक युवक के घर पर जानलेवा हमला करने, घर के दरवाजेपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने एवं फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त बांद्राबास निवासी इस्लाम पुत्र मोजुदीन भाटी ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है।
सीआइ धरम पूनिया के मुताबिक परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि भुट्टों का बास निवासी सलमान भुट्टों से उसकी रंजिश है। सलमान ने १२ जुलाई को साजिद पंवार, सलमान पंवार, विशाल तंवर, इरफान कायमखानी से मुझ से जानलेवा हमला कराया। घर पर फायरिंग करवाई थी, जिसका मामला कोटगेट थाने में दर्ज है। उक्त मामले में सलमान के पक्ष में बयान नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रविवार की रात करीब दो बजे कुचीलपुरा निवासी इरफान कायमखानी पेट्रोल लेकर घर पर आया। उसने घर के दरवाजे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। वह बाहर आया तो उस पर पिस्तौल से दो फायर किए। उसके साथ एक अन्य और व्यक्ति भी था। इस दौरान सलमान भुट्टा भी था जो दूर मोटरसाइकिल पर खड़ा था। गोली की आवाज सुनकर घर के सदस्य जाग गए। तब आरोपी वहां से भाग छूटे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
25 Aug 2020 04:05 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
