
बिजली कैबल में आया फॉल्ट
बीकानेर.गंगाशहर
भीनासर क्षेत्र में मंगलवार को घंटों तक बिजली गुल रही। गर्मी के दौर में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीनासर में मंगलवार अल सुबह चार बजे से ही बिजली गुल हो गई थी, तो बाद में दोपहर करीब तीन बजे सुचारु हो सकी। क्षेत्र में स्थित मुरली मनोहर मंदिर और राजकीय विद्यालय के समीप स्थित ट्रांसफार्मरों की भूमिगत कैबल में फॉल्ट आ गया। इसको खौजने के बाद दुरुस्त करने में घंटों लग गए। क्षेत्र के अरविंद सिंह,मनीष सोलंकी, भरत खत्री सहित लोगों ने बताया कि अलसुबह बंद हुई बिजली ने नींद ***** कर दी। पूरे दिन रोजमर्रा के कार्य करने में भी परेशानी हुई। सूचना के बाद एफआरटी टीम के साथ ही सहायक अभियंता भी मौके पर पहुंच गए थे। टीम ने सड़क की खुदाई करके भूमिगत कैबल का फॉल्ट दुरुस्त किया। इस दौरान भीनासर मुख्य बाजार, मुरलीमनोहर मंदिर, सुथारों का मोहल्ला, मालियों को मोहल्लाआदि क्षेत्र में घंटों तक बिजली आपूर्ति बांधित रही।
संगठन परिलाभ देने व जांच कराने की मांग
छत्तरगढ़ क्षेत्र में आरडी ४६५ मंडी के खरबारा ३३ केवी जीएसएस की ११ केवी लाइन पर कार्य करते समय सोमवार शाम को करंट की चपेट में आने से एक विद्युत कार्मिक की हुई मौत के मामले में श्रमिक संगठन ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग उठाई है। राजस्थान विद्युत कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने कहा है कि तकनीकी कर्मचारी राजेश कुमार निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करते हुए शहीद हुआ है, सरकार को चाहिए कि मामले की निष्पक्ष रूप से जांच कराने के बाद विद्युत निगम से मिलने वाले सभी परिलाभ उनके परिजनों को जल्द दिलया जाए।
Published on:
05 May 2020 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
