
उत्सव खुशियों का के तहत रचनात्मक प्रतिभा बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के मुख्य चौराहों पर गुरुवार को हुई रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने शहर के मुख्य चौराहों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का परिचय देते हुए मन के भावों को रंगों से उकेरा। राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 31वें स्थापना दिवस के उत्सव खुशियों का के आयोजन में मुख्य सहयोगी नरसी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं और सह प्रायोजक बीकाजी ग्रुप है।

छात्राओं ने रंगों के माध्यम से जहां खूबसूरत फुलवारी के चित्र उकेरे वहीं सामाजिक सरोकार से जुड़े वाक्य लिखकर रंगोली के माध्यम से समाज को स्वच्छता, साक्षरता अपनाने का संदेश दिया। साथ ही रंगोली बनाकर राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 31वें स्थापना दिवस के उत्सव खुशियों का के आयोजन में मुख्य सहयोगी नरसी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं और सह प्रायोजक बीकाजी ग्रुप है। छात्राओं ने रंगों के माध्यम से जहां खूबसूरत फुलवारी के चित्र उकेरे साथ ही रंगोली बनाकर राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस की बधाई भी दी।

शहर में अतिक्रमण हटाए जाने की खुशी भी रंगोली में दिखाई दी। प्रतियोगिता में नालन्दा पब्लिक सीनियर सेकण्डरी स्कूल, इनक्रेडिबल हाइट्स स्कूल, एलकेएस सेकण्डरी स्कूल, गुरुकृपा विद्यालय, एंजिल पब्लिक स्कूल, जैन कन्या महाविद्यालय, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज व पीबीएम से जुड़े विद्यार्थियों सहित आमजन ने भी भागीदारी निभाई। विजेताओं को एक समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे।

राजस्थान पत्रिका बीकानेर संस्करण के 31वें स्थापना दिवस के उत्सव पर छात्राओं ने बड़ी संख्या में इस उत्सव में हिस्सा लिया। उत्सव खुशियों का के सहयोगी पार्क पैराडाइज, एसबीआई, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, देवकिशन चांडक, इनक्रिडिबल हाइट्स, सीईसी, द पीलर्स, राजेश चूरा (केजी माईन्स एंड मिनरल्स), डॉ. श्याम अग्रवाल हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेन्टर, सिल्वन इंग्लिश स्कूल, संदीप चांदना (टहलाराम एंड संस), चायनान पब्लिक स्कूल, दो भाई डवलपर्स प्रा. लि., एस.नाथ एजेंसीज, सत्यम एकेडमी सी. सै. स्कूल नापासर व होटल वृंदावन रिजेंसी हैं।