12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिव सीजन: ग्राहकों के साथ ही दमकने लगा है मार्केट का चेहरा

निजी स्तर पर और कंपनी के स्तर पर दिए जा रहे ऑफर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में स्थित दुकानों और शोरूम के बाहर बड़े-बड़े डिस्प्ले में ऑफर की जानकारी दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
फेस्टिव सीजन: ग्राहकों के साथ ही दमकने लगा है मार्केट का चेहरा

फेस्टिव सीजन: ग्राहकों के साथ ही दमकने लगा है मार्केट का चेहरा

नवरात्र शुरू होते ही बाजारों में रौनक दिखनी शुरू हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हों या कपड़ों का बाजार। वाहनों के शोरूम हों या सराफे की गलियां। हर तरफ चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई हैं। लोगों के खिले हुए चेहरों को देख कर इस बाजार भी उम्मीद में है। व्यापारियों का मानना है कि खुद के दिए गए ऑफरों ने भी कुछ कमाल अवश्य किया है। इससे बिक्री में 15 से 20 फीसदी तक उछाल दिख रहा है। व्यापारी नए जमाने के साथ भी कंधे से कंधा मिला कर चल रहे हैं। लिहाजा, ऑनलाइन मार्केटिंग से टकराने के लिए भी उन्होंने पूरी तरह से कमर कस ली है। छोटी दुकान हो या बड़े शोरूम। यहां निजी स्तर पर और कंपनी के स्तर पर दिए जा रहे ऑफर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। बाजार में स्थित दुकानों और शोरूम के बाहर बड़े-बड़े डिस्प्ले में ऑफर की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा बड़ी कंपनियों की ओर से भी सोशल मीडिया के माध्यम से डिस्काउंट की जानकारी लोगों तक पहुंच रही है। साथ ही एडवांस बुकिंग पर भी निश्चित उपहार अभी से ही दिया जा रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है की आने वाले समय में ऑफर की वजह से बिक्री में और इजाफा होने की संभावना है।

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर कैशबैक

इलेक्ट्रॉनिक सामान पर कैशबैक, अधिक वारंटी, डिस्काउंट, फाइनेंस जैसे सुविधा दी जा रही है। ऑनलाइन बाजार को टक्कर देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक समान पर 25 से 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनमें टीवी पर 10 से 15 प्रतिशत, वाशिंग मशीन पर 18 से 20 प्रतिशत, एसी पर 20 से 30 प्रतिशत व फ्रिज पर 10 से 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को 2 से 10 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।

मोटरसाइकिल खरीद पर निश्चित उपहार

मोटरसाइकिल और स्कूटी की खरीद पर व्यापारियों की ओर से निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं। इस दौरान कंपनी की ओर से अलग और डीलरों की ओर से अलग उपहार ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। मोटरसाइकिल शोरूम संचालक रामरतन धारणियां ने बताया कि कुछ बाइक पर 4 से 5 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एडवांस बुकिंग पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का, लक्की ड्रॉ, कैशबैक तथा निश्चित उपहार के तहत गिफ्ट हैम्पर भी दिया जा रहा है। मोबाइल शोरूम संचालक जय शिवम मोदी ने बताया कि मोबाइल की खरीद पर अलग-अलग तरह के फाइनेंस का ऑफर दे रहे हैं। इसके अलावा नियमित ग्राहकों के लिए मोबाइल खरीद पर गिफ्ट भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसकी वजह से बिक्री में इजाफा हुआ है।