
नोखा जिला अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार
नोखा. मांगीलाल बागड़ी राजकीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक चिकित्सक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। सूचना पर पहुंची पुलिस दो जनों को पकड़कर थाने ले गई और बाद में दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद अस्पताल के चिकित्सक एकत्रित होकर थाने में पहुंचे और सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ से मुलाकात कर पूरा घटनाक्रम बताया। चिकित्सकों ने मारपीट करने और वीडियो बनाने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित माचरा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह दोपहर करीब डेढ़ बजे डयूटी पर मरीज देख रहे थे। इस दौरान हिंयादेसर निवासी नंदलाल पुत्र सोहनलाल जाट व नोखा निवासी जेठाराम सोनी आए और उसके साथ गालीगलौच करने लगे। उसने मना करते हुए मरीज दिखाने के लिए कहा, तो आरापी नंदलाल जाट ने गुस्से में आकर पास में पड़ी खाली कुर्सी को उठाकर उसके सिर में मारने लगा। उसने बचाव में अपना बायां हाथ आगे कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट लगी और फ्रेक्चर हो गया।
घटना के समय आरोपी जेठाराम ने वीडियो बनाते हुए उसके साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान उसके साथी चिकित्सकों ने बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को किसी तरह काबू में किया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने ले आई।रिपोर्ट में बताया कि इससे पूर्व में भी आरोपी नंदलाल जाट उसके सरकारी आवास पर आया था और गालीगलौच करके गया था। साथ ही उसने देख लेने की धमकी भी दी थी। सीआई जांगिड़ ने बताया कि चिकित्सक के साथ मारपीट करने के मामले दो आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले डॉ. किशन चौहान के साथ भी अस्पताल में एक मरीज के परिजन द्वारा बदसलूकी की गई थी। उसकी रिपोर्ट भी थाने में दी गई थी।
इस घटनाक्रम के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे चिकित्सकों में जिला अस्पताल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा, डॉ रामरतन बिश्नोई, डॉ किशन चौहान, डॉ विनोद घोड़ेला, डॉ एमल पिलानिया सहित अन्य चिकित्सक व चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।अस्पताल में सुरक्षा गार्ड लगाने पर भी हुई चर्चा
जिला अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के साथ आए दिन होने वाली बदसलूकी, चोरी की घटनाओं को देखते हुए जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने पर भी चर्चा हुई। प्रभारी डॉ बोथरा ने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाएगी।
Published on:
27 May 2023 01:21 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
