
fighter plane
नाल एयर फोर्स स्टेशन के आस-पास कचरे के ढेर और मृत पशुओं के फेंकने से आसमान में चक्कर लगाते चील-कौवों से लड़ाकू विमानों को उड़ानें और लेडिंग में परेशानी हो रही है। इसे लेकर सेना के अधिकारियों की जिला प्रशासन के साथ शनिवार को बैठक हुई।
इसके साथ नाल सिविल एयरपोर्ट से भी दैनिक हवाई सेवा शुरू होने पर आसमान में चील-कौवों के मंडराने से परेशानी होने लगी है। उच्च स्तरीय बैठक में जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर शामिल हुए।
इसमें सैन्य अधिकारियों ने कहा कि डोमेस्टिक एरिया से बाहर निकलते ही दांयी ओर कचरे के ढेर व सिविल एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क के आस-पास के कचरे व मृत पशुओं के साथ केन्द्रीय विद्यालय के पास लगे कचरे को हटाने की बात रखी।
नेशनल हाइवे सड़क पर मरने वाले आवारा मृत पशुओं को प्राथमिकता से हटवाने के सुझाव दिए गए। बैठक में जिला कलक्टर ने तुरंत निर्णय लेते हुए एक कमेटी का गठन कर इस क्षेत्र में सफाई कराने के आदेश पंचायत समिति विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
कमेटी में शामिल विकास अधिकारी के साथ नाल सरपंच सुनीता सुराणा व नाल थानाधिकारी जगदीश प्रसाद तंवर सहित अधिकारी मौके पर रहकर व्यवस्था सुधारेंगे।
नीची उड़ान भरने में परेशानी
कचरे व मृत पशुओं के ऊपर पक्षियों के मंडराने से नाल क्षेत्र में नीची उड़ान भरने वाले विमानों को ज्यादा परेशानी हो रही है। इसमें लड़ाकू विमानों के साथ निजी विमान भी शामिल है जो नाल सिविल एयरपोर्ट पर आते-जाते हैं।
हाइवे पर लेडिंग की तैयारियां शुरू
सेना की ओर से आपात स्थिति में बीकानेर जिले में हाइवे पर लड़ाकू विमान लेडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश देने के साथ ही नेशनल हाइवे पर तैयारियां शनिवार को ही शुरू कर दी गई। फोरलेन बन रहे बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया गया।
Published on:
18 Dec 2016 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
3 नाबालिग सहित 6 हत्याएं, लड़कियों से दोस्ती करता फिर मार देता…बोरी में भरकर शव फेंकता था साइको किलर

