
इस फिल्म अभिनेता के लिए गूगल से कम नहीं है बीकानेर का यह शख्स
बीकानेर. हिन्दी फिल्मों के अभिनेताओं के प्रति हर वर्ग के लोगों में जुनून रहता है। अपने चहेते कलाकार को मिलने की एेसी चाह रहती है कि कई दीवानें तो मुम्बई तक पहुंच जाते हैं। लेकिन बीकानेर के अमरसिंहपुरा निवासी 68
वर्षीय दर्शनसिंह अभिनेता धर्मेन्द्र के एेसे प्रशंसक है कि 1984 से हर साल जन्म दिन की शुभाकामनाएं देने के लिए बीकानेर से मुम्बई जाते है। इनका जुनून यहीं तक सीमित नहीं है, दर्शन सिंह अभिनेता के प्रति इतने समर्पित है कि उनके बारे सभी जानकारियां अपडेट रखते हैं। धर्मेन्द्र के लिए तो जैसे वो 'गुगल' हो। हर साल की तरह इस वर्ष भी धर्मेन्द्र को उनके 84 वें जन्म दिन की शुभकामनाएं देने के लिए दर्शनसिंह मुम्बई गए। उनके निवास पर जाकर फोटो की शतरंज भेंट की जिसमें धर्मेन्द्र के 32 फोटो है।
एक दिन पहले मिले
दर्शन सिंह ने बताया कि इस बार जब वे छह दिसंबर को मुम्बई पहुंचे तो उनके पीए जयराज को बताया, उसने धर्मेन्द्र से बात कराई, तो उन्होंने एक दिन पहले सात दिसंबर को ही मिलने का समय दे दिया। दर्शनसिंह बांद्रा में अपने मित्र के यहां ठहरे थे, अगले दिन वहां से लोकल ट्रेन में अंधेरी स्थित धर्मेन्द्र के आवास के लिए रवाना हो गए। वहां पहुंचकर गेट पर पीए से बात तो उस समय दोपहर के तीन बजे थे, वो सो रहे थे, दर्शनसिंह के साथ तीन लोग ओर थे, ३:४५ बजे धर्मेन्द्र नींद से उठे, तो पीए ने बताया कि बीकानेर से दर्शनसिंह आए हैं, तो सभी को अपने कमरे में बुलाया। सभी से गर्मजोशी से मिले। चाय नाश्ता करवाया।
यह भी है प्रशंसक
धर्मेन्द्र के जन्म दिन हर साल देशभर से हजारों लोग मुम्बई जाते हैं। बीकानेर से दर्शनसिंह के अलावा मनदीप सिंह, प्रीतम सुथार, जीत सिंह, वसीम लोधी, रोमीराज, ताराचंद, नरेन्द्र चावला, पुष्पेन्द चौधरी, सोहीम मिर्जा भी उनको जन्म दिन की शुभमाकनाएं देने के लिए मुम्बई जाते हैं।
..मेरे लिए क्या लाए?
दर्शनसिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र ने मिलने के बाद उन्हें गले से लगाया, फिर कहा मेरे के लिए बीकानेर से क्या लाया? दर्शनसिंह ने कहा साब भुजिया, पापड़, दाल का हलवा। इस पर तपाक से डिब्बा खोला और उसमें हलावा लिया व दर्शनसिंह का मूंह मीठा कराया, फिर स्वयं ने भी स्वाद चखा। साथ ही बीकानेर के हालचाल पूछे, कहा समय-समय पर मिलते रहते है शहर के समाचार। दर्शन सिंह ने अपने चहते अभिनेता को बताया कि उनके जन्म दिन पर किस-किस वर्ष में रविवार रहा है, कितनी फिल्मों मंे उनके ऊपर किसी तरह का गाना नहीं फिल्माया, कितनों पर फिल्माया...एेसे में धर्मेन्द्र ने खुद ही कह दिया 'दर्शन सिंह मेरे लिए तो तू ही गुगल है...
Published on:
19 Dec 2019 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
