
गैस सिलेंडर में लगी आग
बीकानेर. रानीबाजार क्षेत्र में रविवार सुबह दो मंजिला मकान की रसोई में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई, जिससे तीन बहनें झुलस गई। उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई और नुकसान नहीं हुआ।।
रानीबाजार में फागूराम माली ने अपना मकान सुभाष सोनी को किराए पर दे रखा है, जहां वह अपने परिवार सहित रहता है। घर में दो दिन पहले ही शादी का कार्यक्रम था। रविवार सुबह यहां मकान की दूसरी मंजिल पर आंगन में सिलेंडर रखे थे और खाना बनाया जा रहा था।
इसी दरम्यिान एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। छत पर एक कमरे में गद्दे व अन्य सामान रखा हुआ था। सिलेंडर में आग लगने से निकली लपटों ने पास के कमरे को चपेट में ले लिया। कमरे में अंजलि (1८), ममता (१७), स्नेहा (5) सो रही थी जो आग की चपेट में आने से झुलस गई, जिन्हें घरवालों व रिश्तेदारों ने बमुश्किल से बचाया। तीनों को घायलावस्था में पीबीएम में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। झुलसी लड़कियां रिश्तेदारी में बहनें हैं, जो शादी में आई हुई थी।
अफरा-तफरी मची
शादी समारोह के घर में आग लगने से रविवार सुबह क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया।
सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
हादसे की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद राजेन्द्र पंवार मौके पहुंचे। वे पड़ोसी की छत से सुभाष सोनी के मकान में घुसे। वे सीढिय़ों के माध्यम से तीनों लड़कियों को नीचे लेकर आए। सिलेंडर में लगी आग को पानी, मिट्टी व पानी से भीगी बोरियों से काबू में किया। आग से घरेलू सामान सहित टैंट का सामान भी जल गया। पार्षद पंवार ने बताया कि जिस सिलेंडर में आग लगी थी, उसके पास सात-आठ सिलेंडर और भी पड़े थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Published on:
30 Apr 2018 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
