
बीकानेर. पांचू @ पत्रिका. पांचू थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को चलती कार में अचानक आग लग गई। दो मिनट के भीतर कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर पांचू थाने से हवलदार अशोक बिश्नोई मय टीम मौके पर पहुंचे।
हवलदार बिश्नोई ने बताया कि नोखा वार्ड 18 निवासी रामधन पुत्र हेमराज सांखी बुधवार रात को बंधाला में अपने किसी परिचित को छोड़ कर वापस नोखा आ रहा था। उदासर के पास पहुंचा, तब कार में से धुआं निकला। वह घबरा गया। उसने तुरंत कार रोकी, तब तक कार के बोनट के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। वह कार से दूर हट गया और ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा।
पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस व ग्रामीण पहुंचे, तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पेट्रोल चालित कार होने के चलते आग तेजी से फैली। रामधन ने करीब एक साल पहले ही कार ली थी।
Published on:
07 Apr 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
