22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती कार में उठा धुआं, कुछ ही देर में आग के गोले में हुई तब्दील

पांचू थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को चलती कार में अचानक आग लग गई। दो मिनट के भीतर कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।      

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-04-07_12-57-08.jpg

बीकानेर. पांचू @ पत्रिका. पांचू थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को चलती कार में अचानक आग लग गई। दो मिनट के भीतर कार आग के गोले में तब्दील हो गई। चालक ने चलती गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने पर पांचू थाने से हवलदार अशोक बिश्नोई मय टीम मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : मास्टरमाइंड शेरसिंह हुलिया बदलकर ओडिशा की सरकारी बिल्डिंग में कर रहा था मजदूरी

हवलदार बिश्नोई ने बताया कि नोखा वार्ड 18 निवासी रामधन पुत्र हेमराज सांखी बुधवार रात को बंधाला में अपने किसी परिचित को छोड़ कर वापस नोखा आ रहा था। उदासर के पास पहुंचा, तब कार में से धुआं निकला। वह घबरा गया। उसने तुरंत कार रोकी, तब तक कार के बोनट के अंदर से आग की लपटें निकलने लगीं। वह कार से दूर हट गया और ग्रामीणों को मदद के लिए पुकारा।

यह भी पढ़ें : भूमि विवाद में महिला को मारी गोली, लाठी-भाटा जंग में करीब एक दर्जन अन्य को चोटें

पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस व ग्रामीण पहुंचे, तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पेट्रोल चालित कार होने के चलते आग तेजी से फैली। रामधन ने करीब एक साल पहले ही कार ली थी।