26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दिखा दी बंदूक, इसके बाद हो गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि डकैती कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक डकैत की मौत हुई है। ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ दिया और निजी गाड़ियों से लुटेरों का पीछा किया।

2 min read
Google source verification
ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दिखा दी बंदूक, इसके बाद हो गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने दिखा दी बंदूक, इसके बाद हो गई पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ. तहसील क्षेत्र के गांव मोमासर में गुरुवार रात छह ज्वेलर्स की दुकानों में सेंधमारी करने वाले लुटेरों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई। घटना मोमासर में रात करीब 2 बजे चोरी की की है। बताते है कि कुछ ग्रामीण जागरण से लौट रहे थे। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लुटेरों ने बंदूक दिखा कर धमकाया। लुटेरे भागने लगे तो ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में तैनात जवानों को सूचना दी। मोमासर चौकी के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरन्त थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को सूचना दी। इसके बाद मौके पर श्रीडूंगरगढ़ से भी पुलिस पहुंची। गांव मोमासर के ग्रामीणों ने भी पुलिस का साथ दिया और निजी गाड़ियों से लुटेरों का पीछा किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की सूचना पर चूरू जिला पुलिस भी एक्टिव हुई और मोमासर से भाग कर हाइवे चढ़ने वाले लुटेरों को राजलदेसर में ही चिन्हित कर लिया गया। यहां से पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया तो रतनगढ़ पुलिस ने आगे घेर लिया।

यहां घिरा देख लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग भी की और नाकाबंदी तोड़ भाग गए। लुटेरों के पीछे राजलदेसर, रतनगढ़ पुलिस की गाड़ियां दौड़ी और सामने से फतेहपुर पुलिस की गाड़ी भी आ गई। तब लुटेरों ने हाइवे छोड़ते हुए रोलसाहबसर से ढांढ़न रोड होते हुए भागने का प्रयास किया। ढांढ़न शक्तिपीठ की ओरण भूमि के पास इनका सामने रामगढ़ पुलिस से हुआ, यहां बदमाशों व पुलिस में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक लुटेरे के मारे जाने और बाकी लुटेरों के माल सहित फ़रार होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार लुटेरे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और पुलिस उनके पीछे लगी हुई है।


सात बदमाश थे, एक की हुई मौत

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि मोमासर में डकैती कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ सीकर जिले के रामगढ़ के पास मुठभेड़ हुई, जिसमें एक डकैत की मौत हुई है। मृतक की पहचान सीकर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के सांवलपुरा गांव निवासी सुरेश पुत्र भानाराम मीणा के रूप में हुई है। आरोपी पर चोरी, लूट व नकबजनी के 18 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। मृतक विजय भानिया गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है।

आईजी-एसपी ने घटनास्थल को देखा

ज्वैलरी की दुकानों में लूट की घटना की जानकारी मिलने पर अलसुबह बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया और ग्रामीणों से जानकारी ली। बाद में बीकानेर रेंज आईजी बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ स्थल का जायजा लेने के लिए गए।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग