18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर मंडल के रेवाड़ी चूरू खंड में दौड़ी पहली विद्युत रेलगाड़ी

bikaner news - First electric train ran in Rewari Churu section of Bikaner division

less than 1 minute read
Google source verification
बीकानेर मंडल के रेवाड़ी चूरू खंड में दौड़ी पहली विद्युत रेलगाड़ी

बीकानेर मंडल के रेवाड़ी चूरू खंड में दौड़ी पहली विद्युत रेलगाड़ी

बीकानेर
बीकानेर मंडल भी अब विद्युत रेलगाडिय़ों की दौड़ में शामिल हो चुका है। शनिवार को बीकानेर मंडल के 200 किमी लंबे रेवाड़ी-चुरू खंड में विद्युत मालगाड़ी दौड़ा कर एक रेलवे ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। मार्च में रेल संरक्षा आयुक्त (पश्चिम परिमंडल) ने सादुलपुर-चूरू खंड में विद्युतीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण कर इस खंड में विद्युत गाडिय़ों के संचालन की अनुमति दे दी थी।

संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान निर्देशित कार्य सुधारों की अनुपालना सुनिश्चित करने के बाद शनिवार को बीकानेर मंडल ने इस खंड में पहली विद्युत माल गाड़ी का संचालन किया। यह गाड़ी दोपहर एक बजे रेवाड़ी स्टेशन से रवाना हुई और 4.00 बजे चूरू स्टेशन पर पहुंची। इस गाड़ी को मंडल के टीआरडी विभाग के अधिकारी व सुपरवाइजर ने एस्कोर्ट किया था। इस गाड़ी के संचालन के साथ ही रेवाड़ी-चुरू खंड में विद्युत गाडिय़ों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है।

मंडल के चुरू-बीकानेर खंड में भी विधुतिकरण का कार्य जोर-शोर से प्रगति पर है। वर्ष 2022 में बीकानेर वासियों को बीकानेर-चूरू दिल्ली खंड में विद्युत गाडिय़ों की सौगात मिल सकती है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यि प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि इससे पूर्व भी बीकानेर मंडल में विद्युत रेलगाडिय़ों का सफल परीक्षण किया जा चुका है।