
Weather Update: इस सीजन में सूर्य ने पहली बार दिखाया रौद्र रूप, पारा 40 पार
बीकानेर. गर्मी ने अपने तल्ख तेवरों का अहसास कराना शुरू कर दिया है। मार्च के बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगातार छलांग मार रहा है। हालांकि अप्रेल के पहले सप्ताह में आई बरसात तथा आंधी ने पारे को कमजोर करने का प्रयास किया था, लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चला। इस सीजन गुरुवार का दिन अब तक सबसे गर्म दिन रहा। इस दिन अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान में गत चार दिनों से ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जा रही है। उसके बाद भी रात को उमस से लोगों को परेशानी होने लगी है। तेज गर्मी के कारण दोपहर में लोग छांव की तलाश में दिखाई देने लगे हैं। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बीकानेर में 17 अप्रेल तक एक-दो डिग्री तापमान और बढ़ने की संभावना है, लेकिन 18 एवं 19 अप्रेल को हल्की बादलवाही रहने की उम्मीद है।
कूलर में भरने लगा पानीअप्रेल की शुरुआत से मौसम में उतार-चढ़ाव रहने से स्थानीय निवासियों का काम पंखे से चल जाता था, लेकिन गुरुवार को प्रचंड धूप और पिछली रात की उमस ने लोगों को कूलरों में पानी डाल कर चलाने को मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं, वातानुकूलित उपकरण यानी एसी आदि भी चलने शुरू हो गए हैं। तेज गर्मी का असर दोपहर के समय सबसे ज्यादा नजर आया, जब सड़कों पर सन्नाटा सा पसरने लगा। बाजारों में भी भीड़ कम दिखने लगी। हालांकि, लेकिन शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में इजाफा होने लगा है। दोपहर बाद तो कई बूथों पर छाछ भी नहीं मिल रही है।
Published on:
14 Apr 2023 02:43 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
