19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले

- प्रधानाचार्यों से लेकर वरिष्ठ अध्यापकों तक 4 हजार 869 का स्थानांतरण - 46 संस्कृत शिक्षा व कनिष्ठ सहायकों का भी पदस्थापन - हिंदी, अंग्रेजी के व्याख्याता और प्रधानाचार्य की और सूची आने की संभावना

2 min read
Google source verification
सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले

सीएम के लिए घमासन के बीच शिक्षा विभाग में पांच हजार के तबादले

जहां एक तरफ कांग्रेस में प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के निर्णय को लेकर 24 घंटे से घमासान मचा है वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग में अचानक से तबादला सूचियां जारी की गई है। इनमें प्रधानाचार्यों से लेकर वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए है। हालांकि इससे पहले करीब 11 हजार शिक्षा अधिकारियों तथा वरिष्ठ अध्यापकों की तबादला सूचियां जारी की जा चुकी थी। परन्तु कुछ दिन शांति के बाद 24 सितंबर की तिथि में 26 सितंबर को तबादला सूचियां जारी की गई है। इनमें 16 प्राचार्य, 245 उप प्राचार्य, 1254 विभिन्न विषयों के व्याख्याता तथा 3354 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले किए गए हैं। साथ ही 24 कनिष्ठ सहायकों और 22 संस्कृत शिक्षा के अधिकारियों को पदौन्नत कर पदस्थापन किए गए है।

प्राचार्यों की तबादला सूची में महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों में साक्षात्कार से लगाए गए कुछ प्राचार्यों को वापस सामान्य स्कूलों में भेजा गया है। विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की 1254 की तबादला सूचियों में 15 विषयों के व्याख्याता शामिल हैं। केवल हिंदी और अंग्रेजी विषय के व्याख्याता नहीं है। माना जा रहा है कि सोमवार रात तक इन दो विषयों की भी तबादला सूची सामने आ जाएगी।

सोमवार सुबह सामने आई तबादल सूची में सबसे ज्यादा वरिष्ठ अध्यापकों को शामिल किया गया है। इनमें 2 हजार 678 वरिष्ठ अध्यापकों के तबादले संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा ने किए हैं। जबकि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 676 वरिष्ठ अध्यापकों के अंतरमंडल तबादले किए हैं।

व्याख्याताओं के विषयवार तबादलें

व्याख्याताओं की अब तक जारी तबादला सूचियों में राजनीति विज्ञान के 373 व्याख्याता, इतिहास के 224, भूगोल के 208, रसायन विज्ञान के 119, जीव विज्ञान के 86, भौतिक विज्ञान के 85, संस्कृत के 32, वाणिज्य के 29, गृह विज्ञान के 28, गणित के 25, अर्थशास्त्र के 17, उर्दू के 14, चित्रकला के 7, समाजशास्त्र के 4 तथा राजस्थानी के 3 व्याख्याताओं के तबादले किए हैं।

वरिष्ठ अध्यापकों के मंडलवार तबादले

मंडल का नाम तबादलों की संख्या

जयपुर 552

जोधपुर 405

उदयपुर 351

अजमेर 329

चूरू 270

कोटा 256

बीकानेर 226

भरतपुर 207

पाली 82

कुल 2678

अंतरमंडल 676

सर्व योग 3354


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग