बीकानेर. मास्टर उदय फुटबॉल क्लब समिति की ओर से आयोजित तृतीय मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन दूधिया रोशनी में मुकाबला खेला गया। इस दौरान नवलगढ़ ने मेजबान उदय क्लब को 2-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। उदय क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर जागा ने बताया कि मैच के दौरान मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस मदन गोपाल व्यास, राम व्यास, आशीष शर्मा मौजूद रहे।क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ीयो को स्मृति देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव अमित व्यास ने बताया कि शुक्रवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच एलाइट क्लब जयपुर व जोधपुर अकादमी के बीच वहीं दूसरा मैच कुनाड़ी क्लब कोटा एवं डीएफए सवाईमाधोपुर के बीच होगा।