scriptलोकसभा चुनाव : पहली बार एक स्थान से रवाना हुए मतदान दल | For the first time, a voting party departs from a place | Patrika News

लोकसभा चुनाव : पहली बार एक स्थान से रवाना हुए मतदान दल

locationबीकानेरPublished: May 05, 2019 09:38:20 am

Submitted by:

Jaibhagwan Upadhyay

बीकानेर. तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए 635 मतदान दल आज होंगे रवाना।

For the first time, a voting party departs from a place

लोकसभा चुनाव : पहली बार एक स्थान से रवाना हुए मतदान दल

बीकानेर. लोकसभा चुनाव के लिए जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दलों की रवानगी का क्रम शनिवार से शुरू हुआ। पहले दिन चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए 940 मतदान दल रवाना हुए। पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान दलों की रवानगी की प्रक्रिया दोपहर बाद तक चलती रही। इस दौरान मतदान दल आवश्यक मतदान सामग्री के साथ रवाना हुए।
अब तक दो स्थानों से होते थे रवाना
इससे पहले महारानी स्कूल और डूंगर कॉलेज से मतदान दल रवाना होते थे। पहली बार एेसा हुआ कि अंतिम प्रशिक्षण स्थान पर वाहन भी उपलब्ध करवाए गए।
केंद्र में मोबाइल निषेध

जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने निर्देश दिया कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल निषेध रहेगा। रवानगी के अवसर पर कहा कि मतदान दल कार्मिक प्रसन्नचित्त, पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत सजग होकर कार्य करें। भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक निरंजन कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गवांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस बार मतदान दलों के कार्मिकों को बिस्तर, चद्दर और भोजन की व्यवस्था केंद्रों पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।
यहां हुए रवाना
विधानसभा क्षेत्र : मतदान दल
खाजूवाला : २२३
कोलायत : २६१
श्रीडूंगरगढ़ : २३१
लूणकरनसर : २२५

आज यहां जाएंगे
बीकानेर पूर्व : १९५
बीकानेर पश्चिम : १८८
नोखा : २५२

आंकड़ों का गणित
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान
केन्द्र : १८२९
बीकानेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्र : १५७५
अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में
मतदान केन्द्र : २५४
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो