24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक

Bikaner News: Govt Job...शारीरिक मापदंड परीक्षण 14 से 17 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से पीबीएम चिकित्सालय में होगा।

1 minute read
Google source verification
वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक

वनपाल सीधी भर्ती -2020 में शारीरिक मापदंड एवं दक्षता परीक्षण 13 से 17 तक

बीकानेर. वनपाल सीधी भर्ती -2020 में संभाग से संबंधित शारीरिक मापदंड व दक्षता परीक्षण 13 से 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

उपवन संरक्षक रंगास्वामी ई ने बताया कि पदचाल परीक्षण 13 से 16 फरवरी प्रातः 9 बजे से सादुल स्पोर्ट्स स्कूल खेल मैदान में तथा शारीरिक मापदंड परीक्षण 14 से 17 फरवरी तक प्रातः 10 बजे से पीबीएम चिकित्सालय में होगा।उप वन संरक्षक ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को स्वयं का मूल आधार कार्ड एवं परीक्षा का प्रवेश पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। पदचाल हेतु अभ्यर्थियों को जूते आदि की व्यवस्था स्वयं के स्तर से करनी होगी। पदचाल परीक्षण हेतु निर्धारित समय या पदचाल के प्रारंभ होने के पश्चात उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षण में सम्मिलित होने का अवसर नहीं दिया जाएगा।

डीएलएड द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा 14 से


बीकानेर. डी एल एड द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा 14 से 20 फरवरी तक दो पारियों में राज्य के समस्त डाईट द्वारा निर्धारित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इस सम्बन्ध में परीक्षा की समय सारिणी जारी की गई है। डी.एल.एड द्वितीय वर्ष पूरक परीक्षा, 2022 के पूरक परीक्षार्थी अपने अध्ययनरत जिले की डाईट से सम्पर्क करके प्रवेश पत्र एवं अन्य जानकारी ले सकते हैं।

इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनका डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष परीक्षा में नियमित एवं पूर्ववर्ती परीक्षा परिणाम पूरक रहा हो। सभी परीक्षाएं दो पारी में होगी। पहली पारी का समय सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर दो से शाम पांच तक रखा गया है। द्वितीय वर्ष के विषय स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षण के प्रश्न पत्र दो घंटे का होगा। सैद्धांतिक परीक्षा परीक्षार्थी के अध्ययनरत जिले की डाइट द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी। क्रियात्मक परीक्षा 21 फरवरी को परीक्षार्थी के अध्ययनरत संस्थान के जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान में होगी।