18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

चोर दुकान से ३४ लाख के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ले गए

2 min read
Google source verification
ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

ज्वैलरी दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के सैटेलाइट अस्पताल के पास ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की वारदात के चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। वारदात को खोलने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है।
नयाशहर सीआइ भवानीसिंह ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए थान स्तर पर दो टीमें गठित की हुई है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। संदिग्धों व नकबजनों से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि पीआर ज्वैलर्स की दुकान से चोर 550 ग्राम सोने के आभूषण, 19 किलो 700 ग्राम चांदी के आभूषण, सिक्के व बर्तन सहित गुल्लक में रखे 1.45 लाख रुपए चुरा कर ले गए। शातिर नकबजनों ने सीसीटीवी कैमरे और सेंसर व इन्वर्टर के तार काट दिए थे।


पुलिस चिंतित, नहीं रुक रही वारदातें
राजस्थान पुलिस ने स्वर्णकारों के साथ लूट, डकैती और चोरी की वारदातों की आशंका के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए हैं। हाल ही में तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो और नापासर के खारड़ा में व्यापारी के साथ लूट हुई। नापासर पुलिस ने खारड़ा की लूट के आरोपियों को पकड़ लिया जबकि शहर की वारदातें अभी तक अनसुलझी है।

स्वर्णकारों में रोष
जिले में आए दिन हो रही लूट व चोरी की घटनाओं में स्वर्णकारों में रोष है। बीकानेर सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि बीकानेर में लगातार अपराधिक वारदातों का शिकर हो रहे स्वर्णकारों से दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन के निर्देशानुसार स्वर्णकारों ने अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगा रखें है। सुरक्षा के तमाम बंदोबश्त कर रखे है फिर भी उन्हें लगातार अपराधिक वारदातों का शिकार होना पड़ रहा है। स्वर्णकारों से लूट डकैती और चोरी की वारदातों के बाद पुलिस भी ज्यादा गंभीरता नहीं दिखाती जिसके कारण ना तो अपराधियों का सुराग लग पाता है और ना ही माल की बरामदगी हो पाती है।