
rain water
बीकानेर. लबे इंतजार के बाद गुरुवार को क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बीकानेर शहर में शाम ५.१५ बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश करीब आधे घंटे तक लगातार चली। इसके बाद बारिश की र तार कुछ धीमी हुई लेकिन, शाम करीब ६.४५ बजे तक बरसात होती रही।
बरसात से निचले इलाकों में पानी ार गया। बीकानेर-जैसलमेर और बीकानेर-श्रीगंगानगर नेशनल हाइवे पर ढाई फीट तक पानी जमा हो गया। इससे वाहन पानी में फंस गए और ल बी कतारें लग गई।
लगातार बारिश से करीब चार ईंच पानी बरसा।
इसके बाद ाी देर रात तक बादल छाए हुए थे और गर्जना के साथ बौछारें गिरती रही। बीकानेर की पुरानी गिन्नाणी के निचले इलाकों में घरों में बरसात का पानी घुस गया।
जूनागढ़ के सामने सूरसागर की दीवार ाी बरसाती पानी के बहाव के सामने नहीं टिक पाई और धराशायी हो गई। मु य बाजार केईएम रोड पर दुकानों के आगे ाड़े दुपहिया वाहन पानी में बह गए।
Published on:
01 Aug 2019 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
