16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहकावे में आकर गाढ़ी कमाई हैकर्स को नहीं लुटा दें, इन बातों का रखें ध्यान

सोशल मीडिया आईडी हैक कर हो रही ठगी से बचने के लिए प्रशासन की अपील

2 min read
Google source verification
बहकावे में आकर गाढ़ी कमाई हैकर्स को नहीं लुटा दें, इनका रखें ध्यान

बहकावे में आकर गाढ़ी कमाई हैकर्स को नहीं लुटा दें, इन बातों का रखें ध्यान

बीकानेर. दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया पर फेस बुक व वाट्सअप सहित अन्य आईडी हैक कर ठगी करने के मामले बढ़ने पर प्रशासन व पुलिस ने लोगों को जागरूक करना शुरू किया है। ताकि आमजन किसी बहकावे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई हैकर्स को नहीं लुटा दे।

गौरतलब है कि इन दिनों हैकर्स द्वारा व्हाट्सएप आईडी हैक कर ठगी का नया तरीका अपनाया जा रहा है। हैकर्स ऐसे लोगों की आईडी पर नजर रखते है जो व्यापारी, सरकारी कर्मचारी या अधिकारी हो। ऐसे लोगों की व्हाट्सएप आईडी को हैक कर लिया जाता है। आईडी हैक होते ही हैकर्स के पास संबंधित व्यक्ति की आईडी में सेव सारे नम्बर पहुंच जाते हैं।

आपात स्थिति बताकर रुपयों की मांग

हैकर्स द्वारा आईडी हैक कर रुपयों की जरूरत बताकर संबंधित व्यक्ति के रिश्तेदारों व मित्रों को संदेश किए जाते हैं। इनमें हैकर्स अस्पताल की एमरजेंसी बताकर रुपए मांगते है ताकि सामने वाला बिना ज्यादा सोचे ठगी का शिकार हो जाए। क्षेत्र में पिछले कई दिनों में ऐसे पांच सात मामले सामने आ चुके है। इनमें कई लोग 40 से 50 हजार रुपए गंवा चुके है।

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है क्षेत्र

एशिया की सबसे बड़ी महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के कारण यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। इस क्षेत्र में ऐसे मामले सामने आना अपने आप में गंभीर विषय है। हैकर्स द्वाराआईडी हैक कर सेना से जुड़ी जानकारी सहित अन्य मामलों के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है, जो खतरनाक साबित हो सकती है। आईडी हैक होने के कई मामले सामने आने के बाद सेना की इंटेलिजेंस शाखा के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।

सावधानी ही बचाव

ऐसे मामले में व्यक्ति को त्वरित रूप से पुलिस में आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करवानी चाहिए। साथ ही अपने व्हाट्सएप को टू स्टेप वैरीफिकेशन कर सुरक्षित कर लेना चाहिए, ताकि हैकर्स आईडी हैक ना कर सके। ऐसे मामलों में अगर कोई ठगी का शिकार हो जाता है तो उसे जल्द साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करवानी चाहिए ताकि रुपए वापस मंगवाए जा सके। साथ ही ऐसे संदेश आने पर सतर्क हो जाना चाहिए और वास्तविकता का पता लगाना चाहिए।