8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी पर धोखाधड़ी का आरोप, जानें क्या है 13 साल पुराना मामला

Mahima Kumari-Siddhi Kumari: बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ बीछवाल थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
MLA Siddhi Kumari

बीकानेर। बीकानेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सिद्धि कुमारी और उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ इस्तगासा की मार्फत मंगलवार को बीछवाल थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह रिपोर्ट होटल लक्ष्मी निवास पैलेस को लीज पर लेकर संचालित करने वाले मैसर्स गोल्डन ट्राई एंगल फोर्ट्स एंड पैलेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राजीव मिश्रा ने दर्ज कराई है।

रिपोर्ट में बताया कि लक्ष्मी निवास पैलेस को 24 मई 1999 को रजिटर्ड लीज डीड से 19 साल के लिए कपनी को होटल संचालित करने के लिए दिया गया था। दिवंगत होने से पहले नरेन्द्र सिंह ने 15 जून 1999 को 19 वर्ष के लिए की गई लीज को 19-19-19 वर्ष के तीन रिन्यूवल का अनुबंध कपनी के साथ किया।

यह भी पढ़ें: मौज-मस्ती और लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे ऐसा काम, पकड़े गए तो कबूली 12 वारदात

आरोप है कि बाद में सिद्धि कुमारी और महिमा कुमारी ने दबाव बनाकर और पैलेस से बेदखल करने का डर दिखाकर 2 फरवरी 2011 तक चेक से कुल चार करोड़ रुपए वसूल किए। इनमें एक करोड़ रुपए महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट के लिए दिए गए। बाद में लीज आगे नहीं बढ़ाने पर राशि वापस मांगने पर देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: दौसा में क्यों हारे किरोड़ी के भाई जगमोहन, आखिर कहां हुई चूक? चर्चा में ये कारण