
गंगाशहर अस्पताल
बीकानेर. एसपी मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध गंगाशहर चिकित्सालय में जल्द ही प्रसूति विभाग खुल सकेगा। विभाग के भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए सांसद कोटे से अर्जुनराम मेघवाल ने 30 लाख रुपए तथा विधायक सिद्धि कुमारी ने विधायक कोटे से 20 लाख रुपए दिए हैं। गंगाशहर नागरिक परिषद की ओर से भी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।
अस्पताल प्रभारी डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने बताया कि गंगाशहर अस्पताल के पिछवाड़े में उपलब्ध भूमि पर प्रसव के लिए लेबर रूम, पोस्ट लेबर रूम, ओपीडी, ऑपरेशन थियेटर, रिस्पेशन रूम, सोनोग्राफी कक्ष, ड्यूटी रूम तथा प्रसूताओं के लिए एक वार्ड बनेगा। साथ ही नवजात बच्चों के लिए नर्सरी बनेगी। तय नक्शे के अनुरूप काम शुरू कर दिया गया है। उप नगरीय क्षेत्र में आबादी घनत्व को देखते हुए अस्पताल में प्रसूति विभाग बनाने का प्रस्ताव अर्से से लम्बित था। इस इलाके में 16 आशाएं हर माह प्रसूताओं को पीबीएम ले जाती हैं।
काम शीघ्र पूरा होगा
गंगाशहर अस्पताल में प्रसूति विभाग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की देख-रेख में पूरा विभाग निर्मित होगा। अगले छह माह में निर्माण पूरा होना है। गंगाशहर में प्रसूति विभाग चालू करवाने में गंगाशहर नागरिक परिषद का पूरा सहयोग है और संसाधनों की जरूरत पड़ेगी तो जुटाए जाएंगे। इस कार्य में गंगाशहर के लोगों का पूरा सहयोग है।
मोहन सुराणा, गंगाशहर नागरिक परिषद
पीबीएम में देंगे कचरा संग्रहण टैक्सी व ई-रिक्शा
बीकानेर. समाजसेवी रामलाल रांका की तृतीय पुण्यतिथि पर रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आठ कचरा संग्रहण टैक्सी तथा दो ई-रिक्शे पीबीएम अस्पताल को सुपुर्द किए जाएंगे। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि उनके पिता की स्मृति में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए आठ वार्डों में आठ ऑटो रिक्शा दिए जाएंगे।
अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक विभाग से दूसरे विभाग में जाने के लिए दो ई-रिक्शों को भी पीबीएम प्रशासन को सौंपे जाएंगे। भाजपा देहात महामंत्री पवन महनोत ने बताया कि दो अक्टूबर को शाम चार बजे सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, विधायक सिद्धि कुमारी, महापौर नारायण चौपड़ा, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह कार्य होगा।
Published on:
02 Oct 2017 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
