21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणगौर प्रतिमाओं का किया सामूहिक पूजन, गाए गीत, देखिये वीडियो

पुष्करणा स्टेडियम के पास गणगौर प्रतिमाओं का पूजन कर गणगौरी गीतों का गायन किया गया।

2 min read
Google source verification
gangaur poojan

गणगौर पूजन

बीकानेर . पुष्करणा स्टेडियम के पास शनिवार को गणगौर प्रतिमाओं का पूजन कर गणगौरी गीतों का गायन किया गया। महिलाओं ने मां गवरजा का पूजन कर आरती की। इस दौरान पुरुष गायन मण्डली कलाकारों की ओर से 'गवरल रूडो ऐ नजारो तीखो नैणो रो, गवर्यो री मौज्यो बीकानेर मेंÓ सहित कई पारम्परिक गणगौर के गीतों का गायन किया।

इस दौरान मण्डली कलाकार नवरतन ओझा, आनन्द कुमार, राम कुमार, भागीरथ, मुरली ओझा आदि ने प्रस्तुतियां दी। नगाड़े पर संगत दामोदर ओझा ने दी। किशन पुरोहित ने बताया कि उत्सव में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।


उत्सव में गूंजे पारम्परिक गीत
बीकानेर. माहेश्वरी महिला समिति जयनारायण व्यास कॉलोनी की ओर से शनिवार को गणगौर पूजन उत्सव मनाया गया एवं महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई। सचिव अनु पेड़ीवाल ने बताया कि अध्यक्ष विमला कोठारी के सान्निध्य में हुए आयोजन के दौरान मां गवरजा का पूजन कर पारम्परिक गीत गाए गए। महिला सशक्तीकरण चर्चा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष लता मूंधड़ा, ममता चांडक आदि ने कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिभा को पहचानें।

मेहनत, लगन और परिश्रम तथा प्रतिभा के माध्यम से देश व समाज की सेवा करें। बालिका पूजा मूंधड़ा व वंशिका चांडक ने मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान मंजू करनाणी, श्वेता लखोटिया, संतोष लखोटिया, सुमित्रा बागड़ी, सरला मोहता, शारदा मोहता आदि उपस्थित थी।

गणगौर महोत्सव 20 को
बीकानेर. पारीक चौक में मनोज कुमार पांडिया स्मृति में गणगौर महोत्सव का आयोजन 20 मार्च को होगा। गणगौर निवास में होने वाले महोत्सव के दौरान सामूहिक रूप से गणगौर प्रतिमाओं का पूजन किया जाएगा।

पूर्व पार्षद शिव कुमार पांडिया ने बताया कि पं.ब्रज रतन शर्मा के सानिध्य में गणगौर पूजन उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। पांडिया स्मृति सेवा संकल्प की ओर से विशेष पूजन उत्सव में शामिल होने वाली महिलाओं को माता वैष्णो देवी की यात्रा करवाई जाएगी।

बीकानेर में इन दिनों गणगौर पूजन परवान पर है। घर-घर में इसर-गणगौर की स्थापना कर पूजा-अर्चना हो रही है। शनिवार को पुष्करणा स्टेडियम के पीछे स्थित मोहल्ले में सामूहिक गणगौर पूजन आयोजन में शृंगारित यह गणगौर आकर्षण का केन्द्र रही।