30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर के पिता का दो मंजिला मकान धराशायी, गैंगस्टर रोहित गोदारा का खास गुर्गा है दानाराम

गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे एवं लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया सियाग के पिता के मकान पर सोमवार सुबह पुलिस का बुलडोजर चला।

less than 1 minute read
Google source verification
Gangster Rohit Godara henchman father house collapsed in bikaner

बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के खास गुर्गे एवं लूणकरनसर थाने के हिस्ट्रीशीटर दानाराम उर्फ दानिया सियाग के पिता के मकान पर सोमवार सुबह पुलिस का बुलडोजर चला। पौने दो घंटे में बुलडोजर ने दो मंजिला मकान को धराशायी कर दिया। दानाराम के पिता व परिवार के अन्य सदस्य बेबस खड़े देखते रहे। कार्रवाई के दौरान चार थानों का पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर दानाराम सियाग पुलिस का वांछित अपराधी है। जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। लूणकरनसर की सुरनाणा रोड पर सरकारी जमीन पर दानाराम का मकान बना हुआ है। तहसील प्रशासन से मकान के अवैध होने की रिपोर्ट मिलने पर सोमवार सुबह तोड़ने की कार्रवाई की गई।

मकान पर बुलडोजर चलते देख दानाराम के पिता जगदीश सियाग ने कहा कि मेरा घर आप नहीं तुड़वा रहे, मेरा घर तो मेरे बेटे दानिये की करतूतें तुड़वा रही हैं। पुलिस व सरकार ने मेरे साथ अन्याय किया है। मैंने घर वर्ष 2010 में बनाया था। तब दानिये की उम्र महज 13 साल थी। उसकी काली कमाई का एक भी रुपया मेरे घर पर नहीं लगा। उसकी गलत हरकतों व बदमाशियों से तंग आकर वर्ष 2019 में उसे बेदखल कर चुका हूं।

पक्ष रखने का मौका ही नहीं दिया
जगदीश सियाग ने बताया कि नोटिस में नौ जून की सुबह दस बजे उसे सक्षम अधिकारी के समस्त उपिस्थत होने की हिदायत दी गई, लेकिन उसे नोटिस ही नौ जून की शाम साढ़े सात बजे मिला। जिससे उसे पक्ष रखने का मौका ही नहीं मिला। जबकि नोटिस 26 मई को ही जारी हो चुका था। मेरे व परिवार के साथ अन्याय हुआ है। मेरे बेटे की गलती की सजा मेरा परिवार भुगत रहा है।

Story Loader