
गैंगस्टर आनंदपाल, लॉरेंस, रोहित गोदारा के गुर्गों को हथियारों के साथ दबोचा
बीकानेर. बदमाशों के खिलाफ बीकानेर रेंज में पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन चलाया है। इसमें पुलिस ने गैंगस्टर आनंदपाल, रोहित गोदारा, लॉरेंस गैंग व मोनू गैंग के गुर्गों को पकड़ा हैं। आरोपियों से छह राइफल, दो पिस्टल, 22 कारतूस और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुई है। संभाग के चारों जिलों में 180 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है। रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने रविवार को पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने सुबह गजनेर थाना क्षेत्र में गोलरी गांव में दबिश देकर आनंदपाल गैंग के सक्रिय सदस्य राजूसिंह को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, दो कारतूस, एक 12 बोर बंदूक और 42 कारतूस, दो गन 0.22 बोर, एक एयर गन और बुलेट प्रुफ जैकेट बरामद हुई हैं। नया शहर बीकानेर थाना क्षेत्र में मोनू गैंग के गुर्गे सुखदेव और रोहित गैंग के सदस्य हरिओम रामावत को सर्वोदय बस्ती से दबोच कर अवैध शराब और पिस्टल बरामद किया है।
चार जिलों में एक साथ कार्रवाई
बीकानेर रेंज के चारों जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में 12 आरोपियों से 207 किलो पोस्त, 480 ग्राम अफीम व 45 ग्राम स्मैक, 500 ग्राम पॉपी, 114.10 क्विंटल अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
नौ बदमाशों से 11 हथियार, 51 कारतूस, एक बुलेट प्रुफ जैकेट व दो 22 गन व दो एयर गन, दो कापा, एक तलवार, एक गंडासी जब्त की गई। आठ आरोपियों से 15 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब, 257 पव्वे देशी शराब, 3.5 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की गई। पूरी कार्रवाई में 180 वांछितों को पकड़ा एवं 53 वाहनों को जब्त किया गया।
पुलिस टीमों ने की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रेंज में 331 जगहों पर रेड मारी गई। 180 बदमाशों को पकड़ा। रेड के दौरान आनंदपाल, लॉरेंस व मोनू गैंग के गुर्गों को पकड़ा गया है। इनसे भारी मात्रा में हथियार, कारतूस व मादक पदार्थ जब्त किए गए है। पुलिस अधिकारियों के साथ 1600 जवान कार्रवाई में शामिल रहे।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
Updated on:
20 Mar 2023 10:37 am
Published on:
20 Mar 2023 10:29 am

बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
