17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाल गांव में बनेगी गोशाला

नाल में सड़क पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी। राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश पर नाल गांव में गोशाला बनाई जाएगी। इसका निर्माण ग्राम पंचायत के जमीन देने पर किया जाएगा। इसे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की देख-रेख बनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
नाल गांव में बनेगी गोशाला

mgsu

नाल. नाल में सड़क पर घूमते आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल सकेगी। राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश पर नाल गांव में गोशाला बनाई जाएगी। इसका निर्माण ग्राम पंचायत के जमीन देने पर किया जाएगा। इसे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की देख-रेख बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय ने नाल बड़ी ग्राम पंचायत को गोद लिया हुआ है।


विश्वविद्यालय के कुल सचिव अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि नाल सरपंच सुनीता सुराणा को पत्र भेजकर गोशाला के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को कहा गया है। कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह ने इस संबंध में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की।

बैठक में सरपंच सुनीता, हनुमानमल सुराणा, दिलीप सिंह , प्रो. अनिल दुलार सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। कुलपति सिंह ने बताया कि गांव व आसपास घूमने वाली गाय व अन्य मवेशियों के लिए करीब 100 टिन का छपरा और चारा आदि रखने के लिए भण्डार गृह बनाया जाएगा।


बकाया राशि एकमुश्त जमा करवा जुड़वा सकेंगे कनेक्शन
बीकानेर. बिजली बिलों की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर उपभोक्ताओं को ब्याज राशि की छूट मिलेगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने उन उपभोक्ताओं का राहत प्रदान कि है जिनका गत 31 मार्च तक या इससे पहले की बकाया राशि जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काट दिए गए है। इस तरह के उपभोक्ता 31 जनवरी तक बकाया मूल राशि जमा कर कटे हुए कनेक्शन जुड़वा सकते है।

विद्युत निगम ने ब्याज माफी की एमनेस्टी योजना शुरू की है। इस योजना में कृषि उपभोक्ता भी आधी राशि जमा कर कटे कनेक्शन जुडवा सकते है। योजना का लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ ही बीकेईसीएल से जुड़े बीकानेर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता भी उठा सकेंगे।


विद्युत निगम से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर शहर के जिन उपभोक्ताओं के 31 मार्च 2019 तक या इससे पहले बिल की बकाया राशि जमा नहीं है, उनके कनेक्शन कट गए है। उपभोक्ता अपनी बकाया राशि जमा कराकर अपने कटे कनेक्शन जुडवा सकेंगे। इन उपभोक्ताओं पर देय ब्याज व जुर्माना राशि माफ की जाएगी।