1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम होंगे बीकानेर के नए कलक्टर, कुछ ही घंटों में बदले

बीकानेर . राज्य सरकार ने मंगलवार को आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची फिर जारी कर दी। इसके अनुसार अब बीकानेर के जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम होंगे।

2 min read
Google source verification
Gautam to be new Collector of Bikaner

गौतम होंगे बीकानेर के नए कलक्टर, कुछ ही घंटों में बदले

बीकानेर . राज्य सरकार ने मंगलवार को आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची फिर जारी कर दी। इसके अनुसार अब बीकानेर के जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट कुमार पाल गौतम होंगे।जैन इससे पूर्व सूचना व जनसंपर्क विभाग एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर कार्यरत थे। बीकानेर के कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता का स्थानांतरण राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान (एसएमएसए) एवं अतिरिक्त आयुक्त, राजस्थान शिक्षा परिषद पर किया गया है।

कुछ ही घंटों में बदले
कुमार पाल गौतम से पूर्व बीकानेर में रवि जैन को जिला कलक्टर पद पर लगाने के आदेश हुए थे, लेकिन कुछ ही घंटों में कार्मिक विभाग ने रवि जैन को झुंझुनूं व कुमार पाल गौतम को बीकानेर कलक्टर लगाने के संशोधित आदेश जारी किए।

तीन साल में बीकानेर के 5वें कलक्टर होंगे गौतम


सबसे कम सात माह कार्यकाल डॉ. एनके गुप्ता का रहा
बीकानेर. बीकानेर के लोगों ने पिछले तीन साल में चार कलक्टर देख लिए हैं। अब कुमार पाल गौतम पांचवें कलक्टर होंगे। इन तीन सालों में सबसे कम करीब सात माह का कार्यकाल डॉ. एनके गुप्ता का रहा। वहीं सबसे अधिक समय तक जिला कलक्टर आरती डोगरा बीकानेर में रहीं। तीन साल में चार कलक्टरों के तबादलें और पांचवें कलक्टर का आने वाले दिनों में पदभार ग्रहण करने की चर्चा मंगलवार को शहर के राजनीतिक गलियारों में रही।
जिला कलक्टरों के बीकानेर में पदभार ग्रहण करने की तिथियों पर नजर डालें तो आरती डोगरा ने २ अक्टूबर, २०१२ से ४ मई, २०१५ तक रहीं। डोगरा के बाद यहां कलक्टर वेद प्रकाश ने २८ अप्रेल, 2016 को पदभार ग्रहण किया। इनके बाद १५ मई, १७ से ०२ मई, २०१८ तक अनिल गुप्ता को कलक्टर की जिम्मेदारी दी गई। उनके बाद ११ मई, २०१८ को डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता के नाम बीकानेर कलक्टर के पद पर स्थानांतरित आदेश जारी हुए। मंगलवार को राज्य सरकार की तबादला सूची में अब गौतम बीकानेर के जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

गंगा-जमुनी संस्कृति से प्रभावित
सबसे कम कार्यकाल वाले जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता बीकानेर की सांस्कृतिक धरोहर और यहां की गंगा-जमुनी संस्कृति से खासे प्रभावित हुए। उन्होंने मंगलवार को पत्रिका से विशेष बातचीत में कहा कि उनका कार्यकाल भले ही कम समय का रहा हो, लेकिन उन्होंने यहां रहकर काफी कुछ सीखा है। यहां के भाई चारे और यहां के लोगों का संतोषी होना काबिले तारीफ है।