
गेमना पीर उर्स में उमड़े जायरीन
एमडी कुरैशी ने जायरीन की हाजिरी के दौरान बरकत का धागा बांधा। दरगाह मैं दिन भर अक़ीदत के साथ चादर-फूल और शीरनी चढ़ाने का दौर चला। मेला स्थल पर खाने पीने की अस्थाई दुकानों पर लोगों का जमावड़ा रहा। बच्चों ने जमकर झूलों का लुत्फ उठाया।
चादर चढ़ाई
उर्स के अवसर पर दरगाह कमेटी की ओर से चादर चढ़ाई गई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरमान अली ने बताया कि उर्स में एक क्विंटल चावल का पुलाव बनाकर जायरीनों में वितरित किया गया। दरगाह में कुरानख्वानी की गई।
गेमनापीर दरगाह की कमेटी के अध्यक्ष खैरदीन खां और मुजावर, शेर मोहम्मद कुरैशी, रजाक खां ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। उर्स को लेकर कमेटी के हैदर अली,मोहम्मद रफीक, अब्दुल सत्तार, खुर्शीद, मोहम्मद कुरैशी,उस्मान शाह, नौशाद आदि मौजूद रहे।
400 पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने की सफाई
बीकानेर. करणी नगर स्थित पुलिस कॉलोनी में रविवार को सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े दस बजे तक मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा सहित पुलिस कॉलोनी के पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व उनके परिजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
मेगा स्वच्छता अभियान स्वच्छता प्रहरी संस्थान के नेतृत्व में सिंथेसिस संस्थान के सहयोग से आयोजन किया गया। इसमें भारत विकास परिषद के सदस्यों का भी सहयोग रहा। चारों संस्थानों के करीब चार सौ पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गोदारा ने सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला।
सीआई धर्म सिंह मीणा, ट्रैफिक इंचार्ज अनिकेत पारीक, थानाधिकाारी इन्द्र कुमार के नेतृत्व में सैंकड़ों पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर आयोजन को सफल बनाया। स्वच्छता प्रहरी संस्थान के मोहर ङ्क्षसह यादव ने बताया कि इन दिनों लगातार दो घंटे सुबह जेसीबी मशीन, ट्रैक्टरों की सहायता से पुलिस कर्मचारी और स्वच्छता प्रहरी संस्थान के कार्यकर्ता इस कार्य में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर सिंथेसिस निदेशक के मनोज बजाज, स्वच्छता प्रहरी के मोहर सिंह यादव, नरेश प्रभाकर तथा बलविन्दर व अशोक की उपस्थिति रही।
Published on:
21 Aug 2017 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
