
indian railway
बीकानेर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाप्रबंधक टीपी सिंह शुक्रवार को बीकानेर आए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर विद्यार्थियों से मुलाकात कर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की बात कही। समीप की रेलवे कॉलोनी में श्रमदान के दौरान झाड़ू लगाई।
स्वच्छता कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी भागीदारी निभाई, सफाई की। महाप्रबंधक ने बीकानेर, चूरू, भिवानी, गंगानगर, सिरसा के सांसदों से उनके क्षेत्र की रेल समस्याएं सुनी। सांसदों ने ट्रेनों के विस्तार, ठहराव, फेरे बढ़ाने, नई ट्रेनें चलाने की मांग उठाई।
फिजिबिलिटी पर विस्तार
महाप्रबंधक ङ्क्षसह ने कहा है कि उनके पास कुछ ट्रेनों के विस्तार की मांग आई है। जहां फिजिबिलिटी होगी, ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनशताब्दी ट्रेन बीकानेर तक बढ़ाने की मांग केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने की है, इस पर अधिकारियों से विचार विमर्श प्रयास करेंगे।
रेलवे में एकीकृत सुरक्षा प्रणाली लागू करने के सवाल पर कहा कि यह मसला मंत्रालय स्तर का है, एकदम से इसका निस्तारण संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण के लिए 710 करोड़ की परियोजना तैयार की है। इस दिशा में काम शुरू भी हो गया है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने बताया कि जयपुर के लिए चलने वाली इंटरसिटी मेड़ता बाइपास तक चलाई जा सकती है। साथ ही जनशताब्दि सरीखी ट्रेन चलने से आदमी सुबह चलकर रात तक बीकानेर वापस आ सकता है।
सफाई में जुटे कार्मिक
रेलवे के स्वच्छता पखवाड़े के तहत चल रहे शनिवार को महाप्रबंधक के नेतृत्व में चले सफाई अभियान में मंडल रेल प्रबंधक अनिल दुबे, वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अभय शर्मा, उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी तरुण जैन, अपर मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्रा, मंडल सुरक्षा आयुक्त डीके शुक्ला, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ विजय सिंह भाटी, शौकत कोहरी, हरिदत्त मिश्रा, रामकिशन यादव आदि ने माल गोदाम रोड स्थित रेलवे कॉलोनी में साफ-सफाई की। साथ ही ओवर फोर नेशन के सुधीश शर्मा के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं की टीम ने भी भागीदारी निभाई।
Published on:
23 Sept 2018 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
