29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका शिक्षा फाउंडेशन: इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कारों में 1502 छात्राओं को देगा स्कूटी

bikaner news - Girl Child Education Foundation: Scooty to give 1502 girl students at Indira Priyadarshini Awards

less than 1 minute read
Google source verification
बालिका शिक्षा फाउंडेशन: इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कारों में 1502 छात्राओं को देगा स्कूटी

बालिका शिक्षा फाउंडेशन: इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कारों में 1502 छात्राओं को देगा स्कूटी

बीकानेर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की 1502 होनहार एव पात्र बालिकाओं को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने टीवीएस कंपनी से दर सहमति के बाद अनुबंध निष्पादन तथा आपूर्ति आदेश देने की तैयारी कर ली है।

अभी हाल ही में राज्य स्तरीय क्रय कमेटी की बैठक में चेन्नई की टीवीएस कंपनी के साथ आपूर्ति की शर्तो तथा स्कूटी में दी जाने वाली एसेसरीज के बारे में सहमति हुई है।

ये दरे हुई तय

टीवी एस कंपनी द्वारा सामान्य स्कूटी की दर 51हजार 944 तथा विशेष वर्ग की बालिकाओं की 63 हजार 648 रुपए तय की गई है। इन दरों में सभी खर्चेे ,
जीएसटी तथा 2 लीटर पेट्रोल शामिल है।

ये है योजना

कक्षा 8 ,10 तथा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सामान्य, एससी, एसटी ,पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक, बीपीएल तथा निशक्त वर्ग की नियमित अध्ययनरत एक एक बालिका को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार दिया जाता है।

पुरस्कार राशि

इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार में आठवीं की बालिका को 40 हजार रूपए व प्रशस्ति पत्र, 10 वीं व प्रवेशिका की बालिका को 75 हजार तथा प्रशस्ति पत्र और बारहवीं के विज्ञान, कला तथा वाणिज्य वर्ग की तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा की बालिका को 1 लाख रुपए, स्कूटी तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से स्कूटी का वितरण नही हो सका था।

ये है संख्या स्कूटी वितरण की

वर्ष संख्या
2019 -20 702
2020- 21 800

19 नवंबर को दिया जाता है ये पुरस्कार

इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर को जिला स्तर पर आयोजित समारोह में बालिकाओं को दिया जाता है।

Story Loader