22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल गोगाजी का मंदिर

gogaji-temple-example-of-sectarianismसाम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल मंदिरगोगाजी का मंदिर एक ऊंचे टीले पर बना हुआ है। मंदिर के मध्य में गोगाजी की समाधि है। इस पर गोगाजी की घुड़सवार मूर्ति उत्कीर्ण है। भक्तजन पहले गुरु गोरखनाथ के टीले पर जाकर शीश नवा रहे हैं। उसके बाद गोगाजी की समाधि पर धोक दे रहे हैं। श्रद्धालु यात्रा समाप्ति की थपकी यहां िस्थत पवित्र कुण्ड के जल से लेते हैं। फ़ोटो : नौशाद अली

2 min read
Google source verification
gogaji-temple-example-of-sectarianism

पीले वस्त्रों में गोगाजी के भक्त यहां चारों ओर पीले वस्त्रों में गोगा भक्त नजर आ रहे हैं। सर्वाधिक संख्या उत्तर प्रदेश व बिहार के भक्तों की हैं। स्थानीय भाषा में इन्हें पूरबिये कहते हैं। भक्तजन अपने-अपने निशान (गोेलगाछड़ी) लेकर मनौती मांगने नाचते-गाते, ढप व डमरू बजाते और कुछ सांप लिए भी यहां पहुंचे हैं। पंजाब से आए भक्त यहां लंगर लगा रहे हैं। फ़ोटो : नौशाद अली

gogaji-temple-example-of-sectarianism

। मंदिर में मौजूद चायल पुजारी जमशेद बोले, उत्तर भारत का एक मात्र ऐसा मंदिर हैं जहां हिन्दू और मुस्लिम दोनों पुजारी सेवा करते हैं। मंदिर सौहार्द्र की मिसाल है। हिन्दू पुजारी कमल शर्मा के अलावा इन दिनों देवस्थान विभाग के पुजारी हनुमान शास्त्री व केदारनाथ भी पूजा अर्चना-आरती कर रहे हैं। गोगामेड़ी मंदिर में पूजा कराते हिन्दू और मुस्लिम पुजारी। फ़ोटो : नौशाद अली

gogaji-temple-example-of-sectarianism

राजस्थान समेत अन्य राज्यों के लाखों श्रद्धालु : गोगामेड़ी में इन दिनों लोकदेवता गोगाजी का मेला चल रहा है। भादौ में प्रतिवर्ष लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और मध्यप्रदेश के लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं। फ़ोटो : नौशाद अली