30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Price: एक सप्ताह में ही 3100 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ गया सोना, फिर भी खूब खरीद रहे लोग, क्या और बढ़ेंगे दाम?

Gold Price Today: गत एक सप्ताह के सोने के भावों पर नजर डालते हैं तो इसकी चमक दिनों दिन तेज हो रही है। सर्राफा व्यापारियों का भी मानना है कि भावों की गति को देखते हुए चिंता हो रही है

2 min read
Google source verification
Gold Price today

Gold Price Today: बीकानेर. सोने के प्रति निवेशकों के बढ़ते रुझान का असर इन दिनों सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि दिनों दिन सोने के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। एक सप्ताह में ही 3100 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गए हैं। इसके बाद भी ग्राहकी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है।

शादियों वाले घरों के कुछ लोग भावों को देखते हुए पुराना सोना बेचकर नया सोना खरीद रहे हैं। हालांकि सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होते हैं लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर स्थानीय सर्राफा बाजार में देखने को मिलता है। इन दिनों शेयर मार्केट भी सुस्त पड़ा है। इसका असर भी सोने पर हो रहा है।

गत एक सप्ताह के सोने के भावों पर नजर डालते हैं तो इसकी चमक दिनों दिन तेज हो रही है। सर्राफा व्यापारियों का भी मानना है कि भावों की गति को देखते हुए चिंता हो रही है। बढ़ते भावों की स्थिति को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह अभी थमने वाला नहीं है। इस समय निवेशकों के अलावा अधिकांश शादियों वाले लोग ही सोने की खरीद कर रहे हैं। हालांकि चांदी भी सोने की चाल चल रही है, फिर भी सोने की ग्राहकी अधिक चल रही है।

सर्राफा व्यापारी रेवंतराम जाखड़ ने बताया कि जिस गति से सोने के भावों में उछाल आ रहा है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सोने के भाव भविष्य में भी तेज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि भावों में उछाल होने के बाद भी ग्राहकी पर कोई विशेष असर नजर नहीं आ रहा है। शादियों का सीजन होने की वजह से बाजार में ग्राहकी के असर में कोई फर्क नहीं पड़ा है। मंगलवार को बिटूर सोने के भाव 93100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए थे। ये भाव अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है।

निवेशकों की मांग से चांदी के भाव भी बढ़े

सोने की तरह चांदी के भावों में भी तेजी आई है। इस समय सर्राफा बाजार में चांदी एक लाख चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है। ये भाव दीपावली के समय भी थे, लेकिन बाद में उतरते गए। अब वापस निवेशकों की मांग बढ़ने के कारण चांदी के भाव मंगलवार को एक लाख चार हजार रुपए प्रति किलोग्राम हो गए।

य​ह भी पढ़ें : इतना बिजली का बिल बकाया है तो कटेगा कनेक्शन, अप्रैल से सब्सिडी भी नहीं मिलेगी, विद्युत विभाग की चेतावनी

ऐसे बढ़ते गए सोने के भाव

तिथि भाव (प्रति दसग्राम)

25 मार्च- 90,000

26 मार्च- 90,000

27 मार्च- 90,200

28 मार्च- 90,400

29 मार्च- 91,300

31 मार्च- 92,400

1 अप्रेल- 93,100