गुड फ्राइडे के अवसर पर संत जेवियर कैथोलिक चर्च में फादर डोनी की अगुवाई में आराधना की गई। प्रारंभिक प्रार्थना के बाद क्रूस की यात्रा निकाली गई। भक्ति गान के साथ यात्रा बीबीएस प्रांगण पहुंची। जहां पहले से तैयार 14 स्थलों पर घटित घटना को याद करते हुए प्रभु यीशु मसीह के दुख भोग और पीड़ा सहन का स्मरण किया गया। फादर डोनी के साथ फादर संदीप थोमस, फादर थोमस, फादर टिजी अब्राहम ने आराधना में भाग लिया। बाईबिल का प्रथम पाठ एडविन सेबस्टीन, द्वितीय पाठ केविन बिनॉय व मुख्य पाठ फादर डोनी ने पढ़ा। फादर संदीप थोमस ने प्रवचन में कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने एक दूसरे से प्यार का संदेश दिया है। प्रभु यीशु ने अपने मरण और पुनरुत्थान द्वारा हमारी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया। गायन मंडली ने भक्ति पूर्ण गायन किया। लिजी राजू की अगुवाई में निर्मला डिसूजा, एलिस, कविता व यूथ के सदस्यों ने गायन किया। राजू थॉमस के अनुसार ईस्टर की आराधना होगी व कई स्थानों पर सचेतन झांकिया सजाई जाएगी।