19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरसीए से बैन हटने से अच्छे की आशा: अनिकेत

राजस्थान क्रिकेट अकादमी पर बेन हटाने के बाद अब अच्छे क्रिकेट की उम्मीद है। राजस्थान में क्रिकेट के खिलाड़ी काफी अच्छे है और बेहतर है।

2 min read
Google source verification
Aniket Choudhary

अनिकेत चौधरी

बीकानेर . राजस्थान क्रिकेट अकादमी पर बेन हटाने के बाद अब अच्छे क्रिकेट की उम्मीद है। राजस्थान में क्रिकेट के खिलाड़ी काफी अच्छे है और बेहतर है। अब आईपीएल में राजस्थान के सात खिलाड़ी खेल रहे है। यह बात रविवार को बीकानेर में जन्मे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिकेत चौधरी ने पत्रिका से बातचीत में कही। पिछले कई सालों से आईपीएल में खेल रहे अनिकेत ने अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों को अपनी लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजी से गल्लियां व स्टंप उखाड़े है।

इस बार अनिकेत को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 30 लाख रुपए में खरीदा है। इससे पहले अनिकेत को 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख में तथा 2017 में आरसीबी ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। अनिकेत वर्तमान में राजस्थान टी-20 टीम के कप्तान है। शुक्रवार को कलकता में राजस्थान टी-20 टीम के कप्तान के रूप टीम को फाइनल तक लेकर गए। जहां पर राजस्थान टी-20 टीम ने दिल्ली से फाइनल खेला।

अनिकेत की माता गरिमा चौधरी गृहिणी व पिता विनोद चौधरी सिंचाई विभाग जैसलमेर में चीफ इंजीनियर पद पर कार्यरत है। बड़ा भाई दिल्ली में सिटी बैंक में कार्यरत है। अनिकेत ने कहा कि 2013 में जब आईपीएल में पहली बार चयन हुआ तो बहुत खुश हुआ और परिवार के सदस्य भी बहुत खुश हुए। अनिकेत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक रहा है। अनिकेत की पढ़ाई बीबीएस स्कूल में की। इसके बाद आरटीयू से कम्प्यूटर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद अनिकेत 2004 में जयपुर में क्रिकेट खेलने चले गए।

इतने मैच खेले
अनिकेत ने अब तक आईपीएल में पांच मैच खेले है। इन पांच मैचो में पांच विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाया। अब तक टी-20 में 39 मैच खेले है। वहीं रणजी के करीब 50 मैच खेले है। अनिकेत ने बताया कि वह मिचेल स्टार्क व विराट कोहली के साथ खेलना चाहते है। अनिकेत बताते है कि उनके साथी खिलाड़ी तो उन्हें कई बार मिचेल स्टार्क कहकर बुलाते है क्योंकि वे उनकी गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क की झलक देखते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग