30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: राजस्थान में खुलेंगे 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र, आदेश जारी

राजस्थान में 1000 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे, जिनका संचालन 14 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
आंगनबाड़ी केंद्र

बीकानेर। राजस्थान में एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी नए खोले जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 14 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा। इनके संचालन के लिए संबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशकों को निर्धारित स्थान पर इन्हें शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

जब तक इन स्वीकृत केंद्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक का चयन नहीं हो जाता, तब तक निकट के आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी। नए खोले जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने से पहले संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की परिधि, वार्ड का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा। ताकि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चे, गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं का दोहरीकरण नहीं हो।

यह भी पढ़ें : CM भजनलाल की इस ‘रणनीति’ ने राजस्थान में भाजपा को दिलाई 7 में से 5 सीटें, जानिए

Story Loader