26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छी खबर : बीकानेर में अब जैविक कचरे का होगा उपयोग, बनेगी खाद

नगर निगम: बल्लभ गार्डन एसटीपी पहुंची मशीन, 500 किग्रा. है क्षमता; 16 लाख रुपए की लागत से आई मशीन

2 min read
Google source verification
Good news: Bikaner will now have the use of organic waste,

अच्छी खबर : बीकानेर में अब जैविक कचरे का होगा उपयोग, बनेगी खाद

बीकानेर. नगर निगम की ओर से संग्रहीत किए जा रहे जैविक कचरे से अब खाद बनेगी। इसके लिए बल्लभ गार्डन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में कम्पोस्ट मशीन लगाई जाएगी। खाद बनाने के लिए निगम500 किलोग्राम क्षमता की कम्पोस्ट मशीन खरीद कर चुका है।

इस पर 16 लाख 74 हजार रुपए की लागत आई है। यह मशीन एसटीपी में पहुंच चुकी है। एक सप्ताह में इस मशीन से खाद बनाने का काम शुरू होने की संभावना है। नगर निगम ने शहर से एकत्र जैविक कचरे से खाद बनाने के लिए जयपुर की एक फर्म से अनुबंध किया है। इसे निगम रोजाना जैविक कचरा खाद बनाने के लिए उपलब्ध करवाएगा। फर्म खाद बनाने में होने वाला बिजली-पानी का खर्च वहन करेगी। तैयार खाद फर्म ही बेचेगी।

एक और मशीन लगेगी

कम्पोस्ट मशीन से खाद बनाने के लिए नगर निगम 1000 किग्रा क्षमता की एेसी एक और मशीन स्थापित करेगा। इसकी लागत 22लाख 57 हजार रुपए आएगी। नगर निगम की यांत्रिकी शाखा के प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही यह मशीन निगम को मिल जाएगी। दोनों मशीनों के शुरू होने पर प्रत्येक 24 घंटे में डेढ़ टन खाद तैयार हो सकेगी। जयपुर की एनजी गडिया फर्म कचरे से खाद तैयार करेगी।

24 घंटे में बनेगी खाद

जैविक कचरे से इस मशीन से 24 घंटे में खाद बनेगी। नगर निगम की स्वच्छ भारत मिशन शाखा के प्रभारी उपेन्द्र मीणा ने बताया कि जैविक कचरे में घरों, होटल, रेस्टोरंेट, फास्ट फूड स्टॉल आदि से संग्रहीत खराब खाद्य सामग्री, पेड़ों की पत्तियां, पुष्प मालाएं, सड़ी-गली फल व सब्जियां आदि का उपयोग खाद बनाने में किया जाएगा। इस मशीन से केवल गीले जैविक कचरे से खाद बनाई जा सकेगी। इस मशीने से 24 घंटे में 500 किग्रा खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

होगा कचरे का निस्तारण

जैविक कचरे का निस्तारण कम्पोस्ट मशीन से हो सकेगा। निगम को एक मशीन मिल चुकी है, दूसरी जल्द ही मिल जाएगी। मशीन बल्लभ गार्डन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में स्थापित की जा रही है। जल्द ही खाद बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

प्रदीप के गवांडे, आयुक्त, नगर निगम बीकानेर