
रंगकर्मियों के लिए खुश खबरी! आने वाले दिनों में अन्य शहरों की तर्ज पर ही बीकानेर में भी उन्हें ओपन एयर थियेटर की सुविधा मिलेगी। जहां पर तमाम संसाधन भी होंगे। नगर विकास न्यास में इसकी कवायद शुरू हो गई है। बीकानेर में रवीन्द्र रंगमंच परिसर में ही ओपन थियेटर का निर्माण प्रस्तावित है। नगर विकास न्यास ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है।
इससे उन कलाकारों को सहूलियत होगी, जो नुक्कड़ नाटक, लोक नाट्य, लघु नाटक करते हैं। उनके लिए ओपन थियेटर में दर्शकों के बैठने के लिए अलग से पैवेलियन होगा। लाइट, साउंड के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। गौतलब है कि रविन्द्र रंगमंच दिसंबर 2016 में शुरू हो गया था। इसके निर्माण में 9 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत आई थी।
65 लाख का बजट
नगर विकास न्यास ने प्राथमिकी तौर पर 65 लाख रुपए का बजट इसके निर्माण के लिए निर्धारित किया है। इस राशि में परिवर्तन भी किया जा सकता है। फिलहाल योजना पर कार्य शुरू हो गया है। निर्माण को लेकर लागत सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर तकमीमा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही निविदाएं निकाली जाएगी। इसके बाद योजना सिरे चढ़ेगी।
छह माह का लक्ष्य
ओपन एयर थियेटर निर्माण के लिए पहले चरण में छह माह लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। विभाग की मंशा दिसंबर 2018 तक इसको तैयार करने की है। रवीन्द्र रंगमंच के पिछवाड़े इससे सटते ही ओपन मंच का निर्माण किया जाएगा। कलाकरों की सुविधा के लिए एक रास्ता रंगमंच के अंदर निकलेगा। वहीं ग्रीन रूम दोनों का एक ही होगा।
300 दर्शकों की क्षमता
ओपन थियेटर में तीन सौ दर्शकों के बैठने की क्षमता का पेवेलियन बनाया जाएगा। इसके ब्लॉक अलग-अलग बनाए जाएंगे। यह पेवेलियन का निर्माण खेल मैदान की तर्ज पर पक्का होगा। स्टेज भी पक्का बनेगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार कुर्सियां लगाई जा सके, ऐसे बंदोबस्त भी किए जाएंगे। ओपन थियेटर में होने वाले नाटक व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से राह चलते लोग भी रूबरू हो सकेंगे।
कला को बढ़ावा
बीकानेर में कला और संस्कृति को प्रोत्साहन मिले इसके प्रयास किए जा रहे हैं। यहां रंगकर्म है, लोक नाट्य विद्या है, कला संगीत का माहौल है। कला संस्कृति का संरक्षण, माहौल बना रहे, इसके प्रोत्साहन के लिए ही ओपन एयर थियेटर का निर्माण कराया जाएगा।
आर.के.जायसवाल, सचिव, यूआईटी
Published on:
16 Jan 2018 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
