खुशखबरः घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं से भी कर सकेंगे 10वीं-12वीं की पढ़ाई

शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को स्कूल ऑफ्टर स्कूल नाम दिया है। विभाग की इस पहले से यदि किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी किन्हीं वजहों से नियमित रूप से स्कूल नहीं आ पा रहा है, तो उसे पाठ्यक्रम को पूरा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थी इस नुकसान की भरपाई लाइव कक्षाओं में शामिल होकर कर सकेगा।

बीकानेर. नामचीन कोचिंग संस्थाओं की ऑनलाइन क्लास की तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी एक नई पहल की है। इसमें घर बैठे विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना पिछड़ा पाठ्यक्रम भी पूरा कर सकेगा और इस क्लास का रिकॉर्डेड वर्जन देख-सुन कर पाठ्यक्रम को दोहरा भी सकेगा। इससे जहां उसका शिक्षण स्तर ऊपर उठेगा, वहीं बोर्ड के रिजल्ट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को स्कूल ऑफ्टर स्कूल नाम दिया है। विभाग की इस पहले से यदि किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी किन्हीं वजहों से नियमित रूप से स्कूल नहीं आ पा रहा है, तो उसे पाठ्यक्रम को पूरा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थी इस नुकसान की भरपाई लाइव कक्षाओं में शामिल होकर कर सकेगा।

खुशखबरः घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं से भी कर सकेंगे 10वीं-12वीं की पढ़ाई

फिलहाल, यह सुविधा केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही उपलब्ध होगी। इसमें बोर्ड परीक्षाओं के सभी विषयों का अध्ययन कराया जाएगा। पहले चरण में कुछ विषयों का चयन भी कर लिया गया है। यह प्रयास सफल होने के बाद अन्य विषयों को भी लाइव कक्षाओं से जोड़ा जाएगा।गौरतलब है कि कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो घर की परिस्थितियों की वजह से नियमित रूप से स्कूल नहीं आ सकते। यह व्यवस्था उनके लिए संजीवनी का काम करेगी। साथ ही यह उन विद्यार्थियों के लिए भी वरदान साबित होगी, जो पढ़ाई में कुछ कमजोर होते हैं और संकोच में शिक्षक से सवाल नहीं कर पाने की वजह से विषय को सही तरीके से समझ नहीं पाते। उनके लिए पाठ्यक्रम पूरा करने का यह सुनहरा मौका होगा।

पहले चरण में इन विषयों की कक्षा

पहले चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन की लाइव क्लास शुरू होगी। जबकि कक्षा 12 के लिए गणित, जीवविज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन विषय की सजीव कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

शिक्षक दिवस पर हुआ था शुभारंभ

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए लाइव कक्षा संचालित करने का शुभारंभ गत दिनों मुख्यमंत्री ने जयपुर में किया था। शिक्षक दिवस के राज्य स्तरीय कर्यक्रम में स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। यह कार्यक्रम राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग एवं मिशन ज्ञान का एक संयुक्त प्रयास है, जिसमें ऑनलाइन लाइव कक्षाओं के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों का शिक्षण करवाया जाएगा।

यह है उद्देश्य

विद्यालय समय के उपरांत विद्यार्थियों के लिए शिक्षण व्यवस्था का अवसर प्रदान करना। विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने अथवा शिक्षक तथा विद्यार्थी के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय शिक्षण को निरन्तर रखना। साथ ही विद्यार्थियों के अधिगत स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करना। विद्यार्थियों विषयगत शंकाओं का समाधान देना ।

लाइव कक्षा का समय

बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह में पांच दिन लाइव कक्षा का संचालन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक जारी रहेगा। इसका समय शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक निर्धारित किया गया है।

रिकॉर्डिंग भी कर सकेंगे

यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं नियत समय पर लाइव रहेंगी। लाइव कक्षा की रिकार्डिंग की सुविधा के साथ ही पूरा सत्र यू ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार इसे देख कर अध्ययन कर सकेंगे। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड की जा सकेगी। इसके अलावा लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा को विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में लिख सकेगा, जिसका समाधान कक्षा के दौरान अथवा आगामी कक्षा में शिक्षक की ओर से किया जा सकेगा। साथ ही सभी संस्था प्रधानों का दायित्व रहेगा कि लाइव क्लासेस का लिंक विद्यार्थियों को प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाए।

 

बड़ी खबरें

Rajasthan Election: भाजपा करेगी बाड़ाबंदी, बहुमत आया तो होटल में ही तय होगा सीएम का नाम26/11 के 15 साल : मुंबई में आतंकियों ने मचाया था कोहराम, जानिए अब कितनी मुस्तैद हुई सुरक्षा और क्या हैं खामियांसुरंग में फंसे मजदूरों पर मंडरा रहा है खबरा! उत्तराखंड में अगले दो दिनों में होगी बारिश और बर्फबारीजाति व्यवस्था और आरक्षण पर CJI चंद्रचूड़ का बड़ा बयान, सरकार की दखल को लेकर कही ये बातऔर चमकेगा 'तेजस' का तेज, मिग की कमी पूरी करेगा स्वदेशी लड़ाकू विमानकनाडा के कानून और जांच प्रणाली को लेकर फिर उठे सवाल, जांच से पहले ही भारत को बताया दोषीगुलाबी बालों वाली AI मॉडल के लाखों दीवाने: बड़े-बड़े एक्टर्स समझ रहें असली, कमाई जान उड़ जाएंगे होशRajasthan Election 2023: गहलोत के गढ़ में कम रही वोटिंग, ओसियां में सबसे ज्यादा 78.31 प्रतिशत मतदान
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.