19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर्थन मूल्य पर किसानों से सरसों व चने की सरकारी खरीद शुरू

क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर किसानों से सरसों व चने की फसल खरीद शुरू हुई।

2 min read
Google source verification
farmers

किसान

खाजूवाला. क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा खाजूवाला में समर्थन मूल्य पर किसानों से सरसों व चने की फसल खरीद मंगलवार से शुरू हुई। तहसीलदार सुरजभान बिश्नोई, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, मुख्य व्यास्थापक मनमोहन सिंह यादव, कृषि उपज मंडी सचिव कमल किशोर सोनी ने समर्थन मूल्य पर खरीद को शुरू किया।

क्रय-विक्रय सहकारी समिति बेरियांवाली मुख्य व्यवस्थापक मनमोहन सिंह यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की खाजूवाला में खरीद मंगलवार को शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने फसल की गुणवता निर्धारित की है उसके अनुसार ही खरीद की जाएगी।

किसान बिक्री के लाए जाने वाले अनाज को साफ सुथरा व सुखाकर लाएं। खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता रखी जाएगी। मुख्य व्यास्थापक यादव ने बताया कि सरकारी आदेशानुसार पहली बार में प्रति जमाबंदी पर 25 क्विंटल के हिसाब से खरीद की जाएगी।

किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी
लूणकरनसर. राज्य सरकार द्वारा राजफैड के माध्यम से लूणकरनसर की नई अनाज मण्डी में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के द्वारा बुधवार को सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों व चने की सरकारी खरीद शुरू होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि सरकारी समर्थन मूल्य खरीद के लिए बारदाने की व्यवस्था हो गई है बुधवार को सुबह ११ बजे बाद तुलवाई का काम शुरू होगा।

सरकारी खरीद केन्द्र पर काश्तकार अपनी उपज निर्धारित गुणवत्ता-मापदण्ड व पूर्ण कागजात के साथ लेकर आए। लूणकरनसर के सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र पर सरसों व चने के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू करने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखण्ड मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। किसानों ने गेहूं पर किसानों को बोनस देने की मांग उठाई। माकपा नेता लालचंद भादू, किसान नेता धर्मवीर गोदारा, सीताराम पूनिया, रिछपाल गोदारा, भंवरलाल शर्मा, इन्द्राज धायल, आत्माराम आदि ने विचार रखे।