24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 बीघा जमीन पर बनेंगे नए टिनशेड और प्लेटफार्म

सड़कों के लिए 10.69 करोड़ की कार्य योजना तैयार  

2 min read
Google source verification
Grain Market: new tin-shed and platform on 12 Bigha land

12 बीघा जमीन पर बनेंगे नए टिनशेड और प्लेटफार्म

बीकानेर . श्रीगंगानगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य होंगे। इसमें प्लेटफार्म, टिनशेड सहित सड़कों के कार्यों को प्रमुखता से लिया जाएगा। इस संबंध में मुख्य अनाज मण्डी प्रशासन ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिए हैं। इसमें कृषि अनाज मंडी की १२ बीघा जमीन के साथ ही ऊन मंडी परिसर की सड़कों का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है। सड़कों के लिए 10 करोड़ 69 लाख रुपए की कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव भेजे हैं। इसके अलावा रणजीतपुरा क्षेत्र में भी एक करोड़ 40 लाख के विकास कार्य होंगे।


कृषि अनाज मंडी परिसर में 12 बीघा भूमि खाली पड़ी है। इस पर अनाज की बोरियां रखने के लिए प्लेटफार्म व टिनशेड का निर्माण कराना प्रस्तावित है। इसकी सहमति आने के साथ ही कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके अलावा बारिश के पानी का संरक्षण करने के लिए 60 लाख रुपए से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। मंडी परिसर की दीवार की मरम्मत भी कराई जाएगी।

यहां चल रहे हैं काम
मंडी में अभी 2 करोड़ 28 लाख 19 हजार रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें अक्कासर, सत्तासर सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कें बनवाई जा रही हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 54 लाख के कार्य मंडी में स्वीकृत हो चुके हैं।

स्वीकृति के बाद कार्य
अनाज व ऊन मंडी परिसर में विकास कार्यों के लिए हाल ही मुख्यालय को प्रस्ताव भेजे हैं। इसकी स्वीकृति आने के बाद कार्य कराए जाने की योजना है। फिलहाल कुछ स्थानों पर कार्य चल रहे हैं। मंडी की दीवार का जीर्णोंद्धार भी किया जाएगा।
नवीन गोदारा, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीकानेर

पीइइओ को ३१ लेपटॉप वितरित किए

बीकानेर . राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम मिड डे मील के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में तीन दिन दूध देने के लिए 'अन्नपूर्णा दूध योजनाÓ के अन्तर्गत सोमवार को राजकीय महारानी उच्च माध्यमिक विद्यालय में बैठक हुई। इसमें पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को कुल ३१ लेपटॉप वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार गुप्ता, उमाशंकर किराडू, भंवरलाल शर्मा, सुनील बोड़ा, हेतराम सारण, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।