18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्सपायर अवार्ड को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

bikaner news - Guidelines issued regarding Inspire Award

less than 1 minute read
Google source verification
इन्सपायर अवार्ड को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

इन्सपायर अवार्ड को लेकर जारी किए दिशा-निर्देश

बीकानेर सहित 18 जिलों में सौ से भी कम आवेदन
30 सितम्बर तक कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर.
इन्सपायर अवार्ड को लेकर बीकानेर सहित प्रदेश के 18 जिलों में सौ से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। कम आवेदन मिलने पर माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी अधिकारी (छात्रवृति) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा छह से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड-मानक योजना के तहत ई-एमआइएएस पोर्टल पर वर्ष २०२०-२१ के लिए विद्यार्थी ३० सितम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय सम्बलन टीम की ओर से प्रत्येक स्तर पर सहयोग के बावजूद आवेदनों की स्थिति चिंताजनक है।


इन जिलों की स्थिति खराब
प्रदेश के बीकानेर जिले सहित डूंगरपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, चूरू, जालौर, राजसमंद, टोंक, अजमेर, अलवर, दौसा, नागौर, बाड़मेर, धोलपुर, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली एवं प्रतापगढ़ में एक सौ से भी कम आवेदन इन्सपायर अवार्ड के प्राप्त हुए हैं। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि योजना में शतप्रतिशत नोमिनेशन नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों व संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।