
कोटगेट और सांखला रेल फाटक के बंद होने पर अब शहरवासी भीषण गर्मी और तल्ख धूप से बच सकेंगे। नगर निगम ने इन दोनों फाटकों पर टेंट लगाकर छाया करने का निर्णय लिया है। ताकि फाटकों के बंद होने के दौरान फाटक खुलने का इंतजार कर रहे लोग तेज धूप और गर्मी से बच सकें। निगम आयुक्त अशोक कुमार आसीजा ने शुक्रवार को इन दोनों रेल फाटकों का निरीक्षण कर यहां टेंट लगाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। इस दौरान निगम भण्डार अधीक्षक किशन गोपाल पुरोहित सहित निगम कर्मचारी और होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
राजस्थान पत्रिका ने 23 मई के अंक में ‘अब तो सड़कां ही पिघळन लागी, हे सूर्य देवता...आ बळती कद बंद होसी’ समाचार का प्रकाशन किया था। इस समाचार में पत्रिका व्यू के तहत राजस्थान पत्रिका ने त्रिपोलिया मॉडल से कम होगी रेल फाटकों पर मुसीबत के माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम के समक्ष यह सुझाव रखते हुए आमजन को फाटकों के बंद होने के दौरान भीषण गर्मी में हो रही समस्या का मुद्दा उठाया था। प्रशासन और सेवाभावी लोगों से आगे आकर यहां फाटक बंद होने पर छाया की व्यवस्था करने का सुझाव भी दिया था। निगम ने शनिवार को यहां टेंट लगाकर लोगों को गर्मी से राहत दिलवाने का निर्णय लिया है।
Published on:
25 May 2024 02:24 am
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
