12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनरासर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब ,दिनभर लगी श्रद्धालुओं की कतार

पूनरासर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,दिनभर लगी श्रद्धालुओं की कतार

2 min read
Google source verification
Hanuman Jayanti

पूनरासर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,दिनभर लगी श्रद्धालुओं की कतार
श्रीडूंगरगढ़. पूनरासर धाम में हनुमान जयन्ती पर लगने वाले दो दिवसीय मेले में शनिवार को दूसरे दिन भी श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर में दिन भर जय हनुमान एवं जय बाबे री गूंजायमान होता रहा। हाथों में ध्वजा, सिर पर लाल पट्ïटी व टोपी पहने युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चों का पूनरासर धाम पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी रहा। शेरूणा-पूनरासर मार्ग पर पिछले दो दिनों से श्रद्घालुओं की रेलमपेल लगी हुई है।

कुछ आ रहे थे, तो कुछ दर्शन लाभ लेकर वापस अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। बाबा के दर्शन के लिए गांव में पुलिस एवं प्रशासन ने श्रद्घालुओं को पंक्तिबद्घ दर्शन कराने की व्यवस्था की। भक्तों की भीड़ को देखते हुए यहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया। इस मेले में मन्दिर से कई दूर वाहनों का ठहराव स्थल बनाया गया।

इस गांव की धर्मशालाओं के अलावा श्रद्घालुओं ने कई गांव के घरों में भी डेरा जमा रखा था। इसके अलावा पेड़ या किसी अन्य छांव के नीचे जहां जगह मिली वहींं बसेरा बना लिया। अस्थायी लगी दुकानों में भी भीड़ का नजारा रहा। दर्शनार्थ आए लोगों ने बाहर लगी दुकानों में अपनी जरूरतों का सामान खरीदा। यहां सुबह से शाम तक लोगों का जमावड़ा रहा।

इससे पहले कल पूनरासर धाम के प्राचीन हनुमान मन्दिर में को हनुमान जयंती के अवसर पर लगे मेले में भक्तों ने धोक लगाई और मनाोतियां मांगी। सुबह चार बजे से शाम ढलने तक पूजन कर लड्ïडू, चूरमे, नारियल का भोग लगाया गया तथा तेल सिन्दूर चढ़ाया। शुक्रवार से शुरू हुए मेले में दर्शन के लिए आस-पास के गांवों के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हरियाणा, पंजाब एवं दूरदराज से पैदल व वाहनों के जरिए आए भक्तों ने बजरंग बली के दर्शन किए। ब्रह्मï मुहूर्त में शुरू हुई पूजा-अर्चना का सिलसिला दिन भर चलता रहा।