
विद्यावान गुनी अति चातुर, राम काज करिबे को आतुर...
राम भक्त तथा माता अंजनी के लाला वीर हनुमान का जन्मोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास तथा आस्था के साथ मनाया गया। तड़के ही शहर के हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा पाठ की चौपाइयां गूंजती रहीं। कई मंदिरों में पंचामृत से बजरंग बली की प्रतिभाओं का अभिषेक किया गया। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन हुआ। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। घरों में भी हनुमान प्रतिमाओं का पूजन किया गया और हनुमान चालीस के पाठ किए गए। बीकानेर के कई भक्तों ने 60 किलोमीटर दूर पूनरासर हनुमान मंदिर में धोक लगाई और पूजा-अर्चना कर प्रतिमा के अंगी की गई। मंदिरों के आगे फूल मालाओं तथा प्रसाद की अस्थाई दुकानें लगाई गईं। मंदिरों में सुबह ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात तक पूजा अर्चना का दौर चला। हनुमान जन्मोत्सव पर भक्तों के हाथों में केसरिया ध्वज लहराता दिखा।
मंदिरों में गूंजी चौपाइयां
बजरंग धोरा, रतनबिहारी पार्क हनुमान मंदिर, मोहता चौक हनुमान मंदिर, गुंदी वाले हनुमान मंदिर, जूनागढ़ के सामने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, चंचल हनुमान मंदिर, शीतला गेट के बाहर कन्हैया महाराज का पुनरासर हनुमान मंदिर, ग्रेजुएट हनुमान मंदिर, बीके स्कूल के निकट हनुमान मंदिर, पंचमुखा हनुमान मंदिर, गोली वाले हनुमान मंदिर, रांगड़ी चौक स्थित करंट बालाजी मंदिर, तेलीवाड़ा स्थित हनुमान मंदिर सहित शहर के अनेक हनुमान मंदिरों में सुबह से देर रात तक पूजन तथा हनुमान चालीसा का पाठ होता रहा।
महाप्रसादी के आयोजन
दिन भर पूजा अर्चना के बाद मंदिरों में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में धोक लगाकर महाप्रसादी ग्रहण की। मंदिरों में दाल-बाटी चूरमा, बूंदी सहित कई तरह की मिठाइयों को महाप्रसादी में शामिल किया गया।
वीर हनुमान वाटिका में सचेतन झांकियां
शास्त्री नगर वीर हनुमान वाटिका में हनुमान जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया। हनुमान प्रतिमा के विशेष अंगी, पूजा व आरती की गई। भजन संध्या में जोधपुर के महेन्द्र सिंह पंवार व पार्टी ने भक्ति गीतों के साथ रामचरित मानस के प्रसंगानुसार सचेतन झांकियां व नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। शिवबाड़ी के लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरि के सान्निध्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन थे। उन्होंने हनुमान जी की स्तुति वंदना की। मंदिर के संस्थापक श्रीमती संतोष गोयल, दिल्ली के चार्टेड एकाउंटेंट प्रकाश गुप्ता, छाया गुप्ता, सचिन गुप्ता, रवि गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दिव्या केजरीवाल आदि उपिस्थत रहे।
पंचमुखा हनुमान मंदिर पुरानी गिनानी में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कर बालाजी को खीर का भोग लगाया। हनुमान हत्था के प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह आरती के बाद भगवान को 56 भोग लगाया गया। श्रीहनुमान ट्रस्ट के व्यवस्थापक गणेश सिंह ने बताया कि सुंदर कांड का पाठ व अन्य आयोजन हुए।
Published on:
07 Apr 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
