
बीकानेर. क्योंकि सास भी कभी बहू थी। एक महल हो सपनों का, खिचड़ी और जमाई राजा सहित अनेक धारावाहिकों में अपनी बेमिसाल अदाकारी के कारण प्रसिद्ध अभिनेत्री अपरा मेहता शनिवार को बीकानेर पहुंचीं। भैरव अष्टमी के अवसर पर अपरा मेहता ने पंडित मनमोहन किराडू की ओर से स्थापित शिव शक्ति साधना पीठ स्थित भैरव दरबार में धोक लगाई और देश में अमन, शांति और भाईचारे की कामना की। पीठ के पंडित प्रदीप किराडू के सानिध्य में अपरा मेहता ने भैरव बाबा का दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में अपरा मेहता ने कहा कि हर महिला का अपना नाम और महत्व होना चाहिए। प्रत्येक महिला अपने पैरों पर खड़ी हो। कठोर मेहनत, लगन और परिश्रम से अपने काम से अपनी अलग पहचान बनाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए कठोर मेहनत जरूरी है। एक क्षेत्र में काम कर रहे हों, तो भी जीवन में प्लान बी हमेशा तैयार रहना चाहिए।
जीवन में मान-सम्मान जरूरी
जीवन जीने के लिए पैसों की जरूरत रहती है, लेकिन इससे भी अधिक है मान-सम्मान। अपरा मेहता ने कहा कि उनको अभिनय के क्षेत्र में किए काम की वजह से भरपूर मान-सम्मान और लोगों का प्यार मिला है। व्यक्ति जिस क्षेत्र में है, अपने काम से प्यार करे। पूरी शिद्दत के साथ रोज सौ प्रतिशत प्रयास अपने काम के लिए करे।
राजस्थानी व्यंजन और बीकानेर भुजिया पसंद
अभिनेत्री अपरा मेहता का कहना है कि राजस्थान की धरती उनको सबसे प्रिय है। यहां के पारंपरिक व्यंजन उन्हें बहुत पसंद हैं। बीकानेर की भुजिया इनमें सबसे खास है। बीकानेरी भुजिया का स्वाद उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
Published on:
24 Nov 2024 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
