19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाला एजेंट

- नौ लाख से अधिक नकदी जब्त - बीछवाल पुलिस और डीएसटी की संयुक्त कार्रवाई

2 min read
Google source verification
फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाला एजेंट

फिर पुलिस के हत्थे चढ़ा हवाला एजेंट

बीकानेर. पखवाड़ेभर में ही एक और हवाला एजेंट जिला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए निजी बस स्टैंड के पास से उसे पकड़ा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस पिछले काफी समय से हवाला कारोबार करने वालों के पीछे पड़ी थी। मंगलवार को बीछवाल एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा को हवाला एजेंट के बारे में सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाखों रुपए इधर-उधर करने वाला है। इसके बाद बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने मिलकर हवाला एजेंट की घेराबंदी कर रोडवेज बस स्टैंड के पास उसे दबोच लिया।

इस तरह से पकड़ा

एसएचओ शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास कार को रुकवाया। कार को कालू थाना इलाके के छटासर निवासी रामनिवास पुत्र जगदीश सारस्वत चला रहा था। कार में रखे बैग की तलाशी ली गई। बैग में से नौ लाख 50 हजार रुपए की नकदी मिली। उक्त राशि के बारे में पूछने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कार्रवाई में डीएसटी के सिपाही लखविन्द्र सिंह की मुख्य भूमिका रही। पुलिस के मुताबिक़ रामनिवास हवाला का काम करता है। वह कारोबारियों को दूसरे शहर में नकदी उपलब्ध कराता है। आरोपी के मोबाइल व लैपटॉप की जांच की जाएगी।

कई हवाला कारोबारी रडार पर

पखवाड़े भर पहले मुक्ताप्रसाद नगर थाना पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर हवाला एजेंट ताराचंद सारस्वत को पकड़ा था। आरोपी से 17 लाख 8 हजार 290 रुपए की नकदी बरामद की थी। आरोपी से दो मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया। आयकर विभाग को आरोपी से करीब 22-25 हवाला कारोबारियों के बारे में जानकारी मिली है। आयकर विभाग तस्दीक कर कारोबारियों को समन जारी करने की तैयारी कर रहा है। वैसे भी कई हवाला कारोबारी जिला पुलिस और आयकर विभाग की रडार पर हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई रामकरण सिंह, सुभाषचन्द्र, हवलदार कानदान, अब्दुल सत्तार, सिपाही हरीश कुमार भी शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

बीकानेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग