12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, कई जगहों पर गिरे पोल

बिजली के पोल ट्रांसफार्मर सहित धराशायी हो गए। कुल 80 पोल गिरने की खबर है।

less than 1 minute read
Google source verification

मानसून ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी जिले में अपनी तूफानी उपस्थिति का अहसास कराया। पहले दिन भी जहां तेज आंधी के साथ बरसात हुई थी। वहीं दूसरे दिन भी लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पहले आंधी आई। उसके बाद बारिश की झड़ी शुरू हुई। इससे उमस से थोड़ी राहत मिली। तूफानी हवाओं से नुकसान भी पहुंचा। बिजली के पोल ट्रांसफार्मर सहित धराशायी हो गए। कुल 80 पोल गिरने की खबर है। कई जगह नदियां बहने जैसा सीन रहा। गाडि़यां बंद हो गईं। हालांकि, इसके बावजूद लोग गर्मी से फिलहाल राहत मिलने से इस परेशानी में भी खुद को सहज दिखाने की कोशिश करते दिखे। शुक्रवार को सुबह आसमान साफ रहा। सूरज निकला, तो गरमी धीरे-धीरे बढ़ती गई। पारा 40 के आसपास रहा। दोपहर साढ़े तीन बजे बाद उत्तर-पूर्व दिशा में धूल का गुब्बार उठा। थोड़ी ही देर बाद तेज आंधी आ गई। बूंदाबांदी प्रारंभ हो गई, जो बाद में मध्यम बरसात बदल गई। हालांकि, यह दौर ज्यादा देर नहीं चला। बादलों ने अपना डेरा डाले रखा। शाम करीब छह बजे आकाश घने बादलों से अट गया। फिर तेज हवाओं के साथ तेज बरसात शुरू हो गई। यपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, बीकानेर में इस सप्ताह मानसून का असर निरंतर बना रहेगा। शनिवार को दोपहर बाद आंधी के साथ फिर बरसात की संभावना है। पहले हल्की बारिश होगी। इसके बाद मध्यम से तेज हो सकती है। हालांकि, 7 से 10 जुलाई तक बारिश का दौर कमजोर पड़ जाएगा।