बीकानेरPublished: Oct 12, 2022 01:56:53 am
Brijesh Singh
Urmul dairy: तीसरी संतान होने के बावजूद शपथ पत्र में झूठी जानकारी देने के मामले में उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम को बर्खास्त कर दिया गया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन प्रशासक ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
बीकानेर. उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड (उरमूल डेयरी) एक बार फिर से चर्चा में है। यह चर्चा गलत वजहों से है। दरअसल, उरमूल डेयरी के अध्यक्ष नोपाराम को मंगलवार को अचानक उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जयपुर से हुई। इस कार्रवाई के बाद देर रात तक पूरे प्रकरण को लेकर बीकानेर के शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी चर्चाएं जारी रहीं। बताया जाता है कि नोपाराम की बर्खास्तगी के पीछे उनकी ओर से दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी देने की बात सामने आ रही है।