15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटरी पर लौट रही उच्च शिक्षा की पढ़ाई

अब एक बार फिर कॉलेज परिसरों में पढ़ाई का माहौल गर्मा उठा है और विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण जगी है।

less than 1 minute read
Google source verification

ब्लैक आउट और सुरक्षा अलर्ट के बाद अब बीकानेर में उच्च शिक्षा की दुनिया फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। लंबे समय के बाद कॉलेजों में विद्यार्थियों की चहल-पहल लौट आई है, और कक्षाओं का संचालन भी पूरी तरह से शुरू हो गया है। इस बार कॉलेज प्रशासन ने समय पर कोर्स पूरा करने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी थी, लेकिन अलर्ट और ब्लैकआउट के कारण पढ़ाई में रुकावट आ गई थी। अब एक बार फिर कॉलेज परिसरों में पढ़ाई का माहौल गर्मा उठा है और विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण जगी है।

पढ़ाई में रुकावट, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई से राहत
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि इस दौरान कॉलेज विद्यार्थियों की पढ़ाई में खासी रुकावट आई, जिससे न केवल स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रभावित हुए, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी ठप हो गई। हालांकि, एक राहत की बात यह रही कि कॉलेजों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पढ़ाई जारी रखी और डिजिटल कक्षाएं संचालित की गईं, जिससे छात्रों को कुछ हद तक सहारा मिला।

परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी, छात्रों में जोश
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) ने स्थगित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया था, और अब बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) ने भी 20 मई से स्थगित परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की है। इससे छात्रों में एक नई उम्मीद जगी है और वे अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।